लंबे इंतजार के बाद “सिरमौर कांग्रेस” को मिली टीम, पदों पर बने रहेंगे अंतरिम व कार्यकारी अध्यक्ष

लंबी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस ने सिरमौर की कार्यकारिणी का ऐलान किया है। खास बात ये है कि सिरमौर कांग्रेस कमेटी को स्थाई अध्यक्ष नहीं दिया गया है, बल्कि पुरानी व्यवस्था ही बरक़रार रहेगी। सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार हिमाचल निर्माता डॉ  वाईएस परमार(Dr YS Parmar) के पौत्र(Grandson) एवं जिला परिषद सदस्य आनंद परमार अंतरिम जिला अध्यक्ष बने रहेंगे। जबकि कालाअंब से आशिक मोहम्मद भी बतौर कार्यकारी अध्यक्ष बने रहेंगे।

बता दे कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गंगूराम मुसाफिर ने विधानसभा चुनाव में बगावत कर दी थी इसके बाद मुसाफिर को जिला अध्यक्ष पद से हटाने के बाद कांग्रेस ने अंतरिम व कार्यकारी अध्यक्ष बनाए थे। मगर कार्यकरणी का गठन नहीं हुआ था।  सिरमौर कांग्रेस के कोषाध्यक्ष राकेश गर्ग तथा सोशल मीडिया प्रभारी विनेश राणा (Binesh Rana) को बनाया गया है। सोमवार को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की स्वीकृति के बाद महासचिव रजनीश की किमटा ने जिला सिरमौर की नई जंबो कार्यकारिणी की अधिसूचना जारी की थी। जिसमे जिला में वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, सोशल मीडिया प्रभारी, सचिव, प्रवक्ता, क़ानूनी सलाहकार समेत अन्य पदों पर 100 से ज्यादा पदाधिकारियों की सूची जारी की गई।

नई टीम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर सिंह कपूर, राजेंद्र ठाकुर, दिलीप सिंह चौहान, अशोक ठाकुर, नरेंद्र तोमर, कपिल गर्ग, बलबीर सिंह, जगदर्शन चौधरी, सुभाष चौधरी, चरण सिंह, अजय चौहान, रतन कश्यप, रणजीत सिंह, शकुंतला प्रकाश, रतन चौहान, एमआर पराशर, रघुवीर सिंह, नोमी देवी, जीत सिंह, योगेश गुप्ता, रणधीर कंवर व श्यामलाल सोडा को नियुक्त किया गया है।

वहीं उपाध्यक्ष पद पर हरिराम शास्त्री, मामराज कुमार, गुलाब सिंह चौधरी, जगत ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, मुनीलाल पवार, जगमोहन मेहता, प्रेमलाल, हरदेव राणा, देवेंद्र कुमार, कुलदीप धीमान, अनुज अग्रवाल, आराधना राणा, बाबूराम, संतराम, गुलजार सिंह, शिव कुमार, महीपत सोलंकी तथा नसीम दीदान को नियुक्त किया गया है।

महासचिव के पद पर रणजीत सिंह, दयाल सिंह, आर शर्मा, जगत शर्मा, तुलसीराम, गोपाल सिंह, दिनेश ठाकुर, गणेश शर्मा, देशराज शर्मा, केसर सिंह, प्रेमपाल, शुकारदीन, ओम प्रकाश, नैन सिंह, अशरफ, विशाल वालिया, मान सिंह, वीरेंद्र पासी, विनीत मोहिंदर और संदीप शर्मा को दायित्व दिया गया है।

सचिव के पद पर रघुवीर, जगत, सोहन सिंह, वीरेंद्र, मुबारक अली, हरीश कल्याण, नरेश ठाकुर, रोनकी राम, उमेश कुमार, प्रवीण ठाकुर, यशपाल ठाकुर, अवतार सिंह, सुरजीत सिंह, कृष्ण ठाकुर, लायक राम, महबूब अली, प्रदीप कुमार, जी एस ठाकुर, प्रेमपाल, प्रेमचंद, शिवराज शर्मा, बलदेव सिंह, जमाल नासिर, इकबाल लोहागढ़, यशपाल, रजत, लियाकत अली और जितेंद्र धीमान को जिम्मेवारी दी गई है। जबकि प्रवक्ता कप्तान सलीम और अमरीश कंवर को बनाया गया है।

उधर,लीगल एडवाइजर अधिवक्ता इकबाल को नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त जारी अधिसूचना के अनुसार जिला सिरमौर से पीसीसी के सदस्य, विधायक, पूर्व विधायक, संगठन के सभी फ्रंटियर ऑर्गेनाइजेशन और सभी विभागों तथा पूर्व जिला परिषद के सदस्य, जिला परिषद सदस्य, जिला परिषद के अध्यक्ष, नगर पंचायत के अध्यक्ष भी जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य होंगे।