ब्लॉक सोलन के प्रधानों ने जिला परिषद केडर कर्मचारियों का किया समर्थन, कर्मचारियों की मांग पर जल्द संज्ञान ले प्रदेश सरकार

जिला परिषद कैडर कर्मचारी महासंघ 30सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे है ऐसे में पंचायत में होने वाले विकास कार्य बाधित  हो रहे है,हिमाचल प्रदेश में करीब 4700 जिला परिषद कैडर कर्मचारी महासंघ अपनी मांगों को लेकर 30सितंबर से ब्लॉक लेवल पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं हालांकि यह शांतिपूर्ण ढंग से किया जा रहा है लेकिन इससे कहीं न कहीं पंचायतो में कामकाज प्रभावित हो रहे है और आज ब्लॉक सोलन के सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने सोलन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे जिला परिषद केडर कर्मचारियों का समर्थन किया ग्राम पंचायत ओछघाट की प्रधान ने मीडिया के माध्यम से प्रदेश सरकार से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द इन कर्मचारियों की  मांगों को प्रदेश सरकार मान ले ताकि पंचायत लेवल पर जो विकास कार्य रुके हैं वह फिर से शुरू हो जाए

जिला परिषद काडर कर्मचारी संघ का कहना है कि प्रदेश सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार होता आया है। इसी वजह से उन्हें पूर्व सरकार ने नया पे स्केल भी नहीं दिया। इससे इन्हें वित्तीय हानि हो रही है। इन कर्मचारियों को महंगाई भत्ता डीए और एरियर भी नहीं दिया गया, जबकि ये लाभ दूसरे सभी कर्मचारियों को दिए गए।