मार्बल से बनी कलाकृतियों ने सोलन वासियो को किया अपनी और आकर्षित,हिमाचल उत्सव में हस्तकला का बेहतरीन नमूना हुआ प्रदर्शित पत्थर से बनी ऐसी कलाकृतियां जो सभी को करती है अपनी और आकर्षित 

हिमाचल उत्सव का आगाज जिला सोलन में हो चुका है और नए-नए रंग हिमाचल उत्सव में इस बार देखने को मिल रहे हैं उन्ही रंगो के बीच हिमाचल उत्सव में एक खास स्टॉल इस बार प्रदर्शित हुआ है खास हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि स्लॉट में लगी कलाकृतियां सबको अपनी और आकर्षित कर रही है पत्थरों को कारीगरों ने हाथों से तराशा और ऐसी  कलाकृतियां बना डाली जिन्होंने सभी के मन को मोह लिया
गुजरात से पहली बार हिमाचल आए बल्लू का कहना है कि पहली बार ही हम अपना स्टॉल लेकर हिमाचल में आए हैं और हिमाचल उत्सव में प्रदर्शित किया उनका कहना है कि जितनी भी प्रतिमाएं फाउंटेन दुकान में प्रदर्शित किए गए हैं उन सभी को कारीगरों ने अपने हाथ से तराश कर बनाया है और इन कलाकृतियों को सफेद मार्बल से बनाया जाता है जो सिर्फ राजस्थान में ही मिलता है उनका कहना है कि इन कलाकृतियों को बनाने में किसी भी तरह की मशीन या अन्य तकनीक का उपयोग नहीं किया जाता इन्हें कारीगर अपने हाथ से ही तराशते हैं और तीन से चार दिन में एक प्रतिमा  बनकर तैयार हो जाता है।
बल्लू का कहना है कि हम  पहली बार ही हिमाचल हिमाचल आए हैं और यहां के लोग इन कलाकृतियों को ज्यादा खरीद तो नहीं रहे हैं परंतु उनकी और आकर्षित हो रहे हैं।