नाहन में प्रथम नवरात्र पर महाराजा अग्रसेन का होगा स्मरण, 29 अक्तूबर को जयंती पर ये कार्यक्रम…

सोमवार को गांधी जयंती के उपलक्ष में वैश्य सभा नाहन की एक विशेष बैठक आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता सभा के प्रधान विनय कुमार गुप्ता ने की। इस मौके पर सर्वप्रथम राष्ट्रपिता को श्रद्धासुमन भेंट किए गए। बैठक में निर्णय हुआ कि हर वर्ष की भांति महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर 29 अक्तूबर को कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके पहले 15 अक्तूबर को प्रथम नवरात्र के मौके पर महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति पर माल्यापर्ण, ध्वजारोहण के बाद सुबह साढ़े 8 बजे हवन होगा।

इस साल सभा द्वारा समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, अग्र समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा। महिला विंग द्वारा रंगोली व बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जबकि युवा विंग रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा। 29 अक्तूबर की शाम को हिन्दू आश्रम में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने का भी निर्णय लिया गया है।

बैठक में प्रकाश जैन, योगेश गुप्ता, भूपेश बंसल, राकेश गर्ग, अजय बंसल, शकुन गुप्ता, संजय गर्ग, विपिन जैन, विजय जैन, मनीष जैन, दर्शन लाल आर्या, दिग्विजय गुप्ता, सरोज बाला, नीति अग्रवाल आदि मौजूद थे।