बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि पैदा करने के उददेश्य से प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने बीते वर्ष राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलग के बच्चों के साथ हवाई सफर करवाने का वायदा पूरा कर लिया है।
शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान बलग स्कूल में 9वीं से 12वीं कक्षा तक अच्छे अंको से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले चार विद्यार्थियों को संदीप शर्मा ने अपने निजी खर्च पर चंडीगढ़ व दिल्ली का भ्रमण करवाया। जिनमें 9वीं कक्षा की आंचल, दसवी कक्षा के मनोज,11वीं कक्षा के रविकांत और 12वीं कक्षा की रियाल शामिल है। बच्चों को चंडीगढ़ का भ्रमण करवाने के उपरांत इन्हें वातानुकूलित रेल द्वारा दिल्ली ले जाया गया जहां पर इंडिया गेट, लाल किला इत्यादि प्रमुख स्थलों को भ्रमण करवाया गया।
दिल्ली से वापिस चंडीगढ़ तक इंडिगों की फ्लाईट से लाया गया, जबकि छठी से आठवीं कक्षा तक की प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को बीते फरवरी माह के दौरान चंडीगढ़ का भ्रमण करवाया गया था। हालांकि वर्तमान में प्रधानाचार्य संदीप शर्मा सीनियर सकैंडरी स्कूल चियोग में सेवारत हैं। इससे पहले बलग स्कूल में सेवा के दौरान उन्होने प्रोत्साहन रूप में बच्चों के साथ वायदे किए थे कि शैक्षणिक सत्र 2022 -23 के दौरान प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छठी से 12वी कक्षा के मेघावी विद्यार्थियों को चंडीगढ़ और दिल्ली का वातानुकुलित रेल यात्रा और हवाई यात्रा करवाएंगे।
बता दें कि इससे पहले संदीप शर्मा ने हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड में जमा दो की परीक्षा में टॉप 10 की मेरिट में आने पर चियोग कांप्लेक्स की दो बालिकाओं को अपने जेब से एक -एक लाख रुपये की राशि प्रदान करके पुरस्कृत किया गया था। यही नहीं संदीप शर्मा ने चियोग स्कूल में अतिरिक्त कमरों के निर्माण के लिए दस लाख की राशि अपने निजी खाते से प्रदान की गई थी। समाज में डाॅ संदीप की पहचान एक आदर्श अध्यापक के रूप में की जाती है ।