“कोई सपना जादू से हकीकत नहीं बन जाता, इसके लिए पसीना बहाना पड़ता है, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत लगती है.” दिल्ली स्थित एसआरसीसी और आइवी लीग स्नातक ने उक्त बातों को सही साबित कर दिया.
कौन हैं Vatsal Nahata?
दिल्ली के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक ग्रेजुएट 23 वर्षीय वत्सल नाहटा की प्रेरक यात्रा 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान शुरू हुई, वह अमेरिका के येल विश्वविद्यालय में अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी करने वाले थे. हालांकि वह अप्रैल 2020 में दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक में अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए उत्साहित थे, लेकिन उनके रोजगार के बारे में अनिश्चितताओं ने उनकी रातों की नींद उड़ा दी थी.”
वत्सल का संघर्ष
उस समय मंदी का ख़तरा मंडरा रहा था और कंपनियां कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की होड़ में थीं. इसके अलावा, आप्रवासन पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के रुख ने कंपनियों को केवल अमेरिकी नागरिकों को काम पर रखने के लिए प्रेरित किया. नाहटा, जो उस समय 23 वर्ष के थे, ने हाल ही में लिंक्डइन पर लिखा, “जब भी मैं इसे (उन्हें विश्व बैंक में नौकरी कैसे मिली इसकी कहानी) याद करता हूं तो सिहर उठता हूं.”
नाहटा ने लिखा, “मैं येल में छात्र था और 2 महीने में स्नातक होने वाला था लेकिन मेरे पास नौकरी नहीं थी.” नाहटा ने स्वयं से कहा कि जब वह अमेरिका में नौकरी सुरक्षित नहीं कर सकता तो येल आने का क्या मतलब है. उन्होंने कहा कि “जब मेरे माता-पिता ने फोन किया और मुझसे पूछा कि मैं कैसा कर रहा हूं, तो उनके सामने मजबूत दिखना कठिन हो गया.”
नाहटा अमेरिका में उन कई भारतीय प्रतिभाओं में से एक थे जिनके लिए वीजा प्रायोजित करने वाली कंपनियों को ढूंढना मुश्किल था. वह साक्षात्कार के अंतिम दौर में पहुंच जाते, लेकिन बाद में उसे अस्वीकार कर दिया जाता क्योंकि वे उसके वीजा को स्पॉन्सर नहीं कर सके. येल स्नातक ने अपने पोस्ट में लिखा, ” इमिग्रेशन पर ट्रम्प के रुख ने कंपनियों के लिए अमेरिकी इमिग्रेशन नीति को नेविगेट करना और भविष्यवाणी करना बहुत अनिश्चित बना दिया. हर कोई इसे सुरक्षित रखना चाहता था और अमेरिकी नागरिकों को काम पर रखना चाहता था.
सपने में भी लोगों को करते थे कॉल
तब उन्होंने अपने जीवन का सबसे महत्वपूर्ण निर्णय लिया. उन्होंने नौकरी के लिए आवेदन पत्र भरना या भर्ती पोर्टलों को स्कैन करना बंद करने का निर्णय लिया. उन्होंने ‘नेटवर्किंग’ आज़माने का फैसला किया. उन दो महीनों में, उन्होंने 1500 से अधिक कनेक्शन अनुरोध भेजे, 600 ईमेल लिखीं, और सभी प्रकार के लोगों के साथ 80 कॉल पर संपर्क किया. नाहटा ने आगे कहा, “मुझे अब तक सबसे अधिक संख्या में अस्वीकरणों का सामना करना पड़ा है. मेरी चमड़ी आवश्यकता के कारण मोटी हो गई थी. और मैं कहीं नहीं पहुंच पा रहा था”, नाहटा ने कहा, “हालात इतने निराशाजनक हो गए थे कि मैं अपने सपनों में भी लोगों को कॉल करना बंद नहीं कर पाता था.”.
उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “आप मुझे सुबह 4 बजे जगा सकते हैं, और मैं आसानी से नेटवर्क बना सकता हूं और सबसे अनुभवी अमेरिकी कार्यकारी को अपने कौशल बेच सकता हूं, यह जानते हुए भी कि यह कॉल शायद कहीं नहीं जा रही है. हालात इतने हताश हो गए कि मैं अक्सर लोगों को अपने सपनों में भी कॉल करने से कतराता था.”
जब नाहटा को निराशा हुई तो उन्होंने कहा कि ‘द जेंटल हम ऑफ एंग्जाइटी’ यूट्यूब पर उनका सबसे ज्यादा बजाया जाने वाला गाना बन गया. आख़िरकार वत्सल नहाटा की मेहनत और रणनीति रंग लाई.
रंग लाई नहाटा की मेहनत
उन्होंने बताया कि “मई के पहले सप्ताह तक मेरे पास 4 नौकरी के प्रस्ताव आए और मैंने विश्व बैंक को चुना. मेरे ओपीटी और मेरे प्रबंधक द्वारा मुझे विश्व बैंक के वर्तमान निदेशक के साथ एक मशीन लर्निंग पेपर पर सह-लेखक की पेशकश के बाद वे मेरे वीज़ा को स्पॉन्सर करने के इच्छुक थे.” उन्होंने विश्व बैंक के एजुकेशन ग्लोबल प्रैक्टिस के साथ एक सलाहकार के रूप में शुरुआत की. वह अब अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में एक शोध विश्लेषक हैं.
वत्सल नाहटा को दो महीनों की कड़ी मेहनत ने जीवन भर का सबक सिखा दिया. जैसे ही उन्होंने ‘नेटवर्किंग की असली ताकत’ को समझा, यह उनका दूसरा स्वभाव बन गया. इस अनुभव ने उन्हें यह विश्वास दिलाया कि वह किसी भी स्थिति में जीवित रह सकते हैं और संयुक्त राज्य अमेरिका में एक अप्रवासी के रूप में अपना रास्ता तलाश सकते हैं.
उन्हें यह भी एहसास हुआ कि आइवी लीग की डिग्री ही उन्हें इतनी दूर तक ले जा सकती है. उन्होंने कहा, “संकट का समय (कोविड और ट्रम्प की इन इमिग्रेशन नीतियां) उन्हें एक अधिक विकसित व्यक्ति में बदलने के लिए आदर्श आधार थे.”
नाहटा अपने अनुभव को दुनिया के साथ साझा करके लोगों को कभी हार न मानने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते थे. “यदि आप भी कुछ ऐसी ही स्थिति से गुजर रहे हैं, जहां दुनिया आप पर हावी हो रही है, तब आप आगे बढ़ें, उस अच्छी रात में नरमी न बरतें. यदि आप अपनी गलतियों से सीख रहे हैं और यदि आप पर्याप्त दरवाजे खटखटाते हैं तो बेहतर दिन आएंगे.”