हर साल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जाती है. दरअसल, इस दिन ‘बापू’ यानी महात्मा गांधी का जन्म हुआ था. उनके जन्मदिन के अवसर पर देश और दुनिया में गांधी जयंती मनाई जाती है. इस वर्ष यानी 2023 में महात्मा गांधी की 154वीं जयंती मनाई जा रही है. Gandhi Jayanti के मौके पर आप अपने अपनों को Quotes, Messages, Photos, Shayari, और Speech भेजना चाहते हैं तो आइए मदद करते हैं.
‘एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ अभियान क्या है?
सबसे पहले आइए जानते हैं कि Gandhi Jayanti 2023 के लिए तैयार किया गया ‘एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ नामक अभियान क्या है, जिसका जिक्र हाल ही में पीएम मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में किया. जानकारी के मुताबिक ‘एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ एक बड़ा स्वच्छता अभियान है, जिसे इस साल गांधी जयंती के अवसर पर देशभर में चलाया जाएगा. इसके तहत देश के सभी नागरिकों से 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे स्वच्छता के लिए 1 घंटे के श्रमदान की अपील की गई है. इस अभियान में भाग लेने के लिए आप अपने आसपास की सफाई कर सकते हैं और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं.
Top 100+ Quotes By Mahatma Gandhi
1. ”आजादी का कोई अर्थ नहीं है यदि इसमें गलतियां करने की आजादी शामिल न हों. ”
2. ”क्रूरता का उत्तर क्रूरता से देने का अर्थ अपने नैतिक व बौद्धिक पतन को स्वीकार करना है.
3. ”पाप से घृणा करो पर पापी से नहीं, क्षमादान बहुत मूल्यवान चीज है.”
4. ”व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित एक प्राणी है, वह जो सोचता है वही बन जाता है”
5. ”एक कायर प्यार का प्रदर्शन करने में असमर्थ होता है, प्रेम बहादुरों का विशेषाधिकार है.”
6. ”मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है. सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन”
7. ”राष्ट्रीय व्यवहार में हिन्दी को काम में लाना देश की उन्नति के लिए आवश्यक है”
8. स्वयं को जानने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है खुद को औरों की सेवा में लगा देना
9. ऐसे जिएं कि जैसे आपको कल मरना है और सीखें ऐसे जैसे आपको हमेशा जीवित रहना है.
10. आंख के बदले आंख पूरे विश्व को अंधा बना देगी
11. निःशस्त्र अहिंसा की शक्ति किसी भी परिस्थिति में सशस्त्र शक्ति से सर्वश्रेष्ठ होगी
Gandhi Jayanti Top 100+ Quotes in English
Mahatma Gandhi Jayanti Quotes & Wishes
#. 1
सिर्फ एक सत्य, एक अहिंसा दो हैं जिनके हथियार
उन हथियारों से ही तो कर दिया हिंदुस्तान आजाद
ऐसे अमर आत्मा को करो दिल से सलाम
#2.
रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम सीता राम सीता राम,
भज प्यारे तू सीताराम ईश्वर अल्लाह तेरो नाम,
साब को सन्मति दे भगवान गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
#3.
सत्य और अहिंसा था जिसका नारा
वह महात्मा था प्यारा, बापू हमारा
Happy Gandhi Jayanti
#4.
आओ आज बापू के पथ पर चलने की खाएं
कसम देना पड़े चाहे कितना भी बलिदान,
न भटकेंगे हम गांधी जयंती की शुभकामनाएं
#5.
बापू की जयंती पर सुन ले दुनिया
ये संदेश महात्मा के मार्ग से ही दूर होगा सारा क्लेश
Happy Gandhi Jayanti
#6.
आओ हम भी करे उस महात्मा को नमन
देश के लिए त्यागा जिसने अपना तन-मन-धन
गांधी जयंती की शुभकामनाएं
#7.
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम सब को सन्मति दे भगवान
बोले तो गांधी जयंती और Happy Gandhi Jayanti
#8.
दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल
साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल
दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल
साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल
Happy Gandhi Jayanti
#9.
खादी मेरी शान है
करम ही मेरी पूजा है
सच्चा मेरा कर्म है और
हिंदुस्तान मेरी जान है
गांधी जयंती की शुभकामनाएं!