प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी में रविवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए है। 

मंदिर के द्वार सुबह 4:00 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ को खोल दिए गए थे लेकिन उसके बावजूद श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम लगातार जारी है। श्रद्धालुओं की भीड़ फ्लावर को पार करते हुए तीन नंबर सेक्टर तक पहुंच चुकी है। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से श्रद्धालुओं का जमावड़ा माता के दरबार में सुबह से ही लगना शुरू हो गया था।

वहीं पंजाब की समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु माता के मुख्य व निकासी द्वार पर ठंडे पानी की छबील लगाई गई है। भारी भीड़ के चलते श्रद्धालुओं को छोटे-छोटे जत्थों में रोक कर लाइनों में दर्शनों के लिए भेजा जा रहा है।