एलआर इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने एक बार फिर से यूनिवर्सिटी रैकिंग में हासिल किए तीन स्थान ।

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर द्वारा 29 सितंबर शुक्रवार को एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें एलआर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंटनेट की छात्राओं ने विश्वविद्यालय रैंकिंग में तीन स्थान हासिल किए जिसमें प्रियंका भारद्वाज ने 8.67 एसजीपीए के साथ दूसरी रैंक, किरण ने एसजीपीए 8.63 के साथ तीसरी रैंक और पूजा ठाकुर ने 8.29 एसजीपीए के साथ नवां स्थान हासिल किया।
एलआर ग्रुप के प्रबंध निदेशक डॉ. आरके गुप्ता और शैक्षणिक निदेशक डॉ. आरपी नैंटा ने इस सफलता के लिए छात्राओं और प्रबंधन विभाग के सभी शिक्षकों को बधाई दी। विभागाध्यक्ष श्रीमती श्वेता गुप्ता ने भी विद्यार्थियों पर गर्व महसूस किया तथा उन्हें खूब बधाई दी और उन्हें भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया। एलआर संस्थान ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस किया और उनके आगामी भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी।एलआर संस्थान छात्रों को शिक्षा में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए उपयुक्त वातावरण प्रदान करता है। पिछ्ले कई वर्षो से संस्थान विद्यार्थियों को आगे लेकर आया है तथा विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय स्तर पर अपना स्थान बनाकर संस्थान का नाम रोशन किया है। एलआर संस्थान आगे भी शिक्षा मे गुणवत्ता बनाये रखने मे प्रयत्नशील रहेगा।