पंजाब के मोगा ज़िले में गुरुवार, 28 सितंबर को डॉक्टर्स ने एक मरीज़ का ऑपरेशन किया. इस मरीज़ के पेट से ईयरफ़ोन्स, लॉकेट, स्क्रू और यहां तक की राखी भी मिली. मोगा के मेडिसिटी अस्पताल इस मरीज़ की सर्जरी हुई. ये मरीज़ तेज़ बुखार और पेटदर्द की शिकायत लेकर अस्पताल आया था.
X-ray देखकर डॉक्टर्स चौंक गए
पेटदर्द कम नहीं हुआ तब डॉक्टर्स ने X-ray स्कैन किया. X-ray स्कैन देखकर डॉक्टर्स भी हैरान रह गए. स्कैन में इस मरीज़ के पेट से कई मेटल की चीज़ें मिली. ईयरफ़ोन्स, वॉशर्स, नट, बोल्ट, वायर, राखी, लॉकेट, बटन, रैपर और सेफ़्टी पिन जैसी कई घरेलू चीज़ें मिली.
मरीज़ की हालत अभी भी नाज़ुक
तीन घंटे की सर्जरी के बाद डॉक्टर्स ने ये सारी चीज़ें निकाली. अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. अजमेर कालरा ने बताया कि उन्होंने अपने करियर में पहली बार ऐसा केस देखा है. मरीज़ को तकरीबन दो साल से पेटदर्द की शिकायत थी. सर्जरी करके सारी चीज़ें निकाल दीं गईं लेकिन मरीज़ की हालत अभी भी नाजु़क है. डॉक्टर्स ने बताया कि क्योंकि ये चीज़ें लंबे समय से मरीज़ के पेट में थी इस वजह से Sepsis हो गया था.
लोग ईयरफ़ोन, स्क्रू, नट-बोल्ट जैसी चीज़ें क्यों खाते हैं?
ये पहला केस नहीं है जब किसी मरीज़ ने अजीबो-गरीब चीज़ें खाई हों. पहले भी ऐसे केसेज़ सामने आए हैं. पंजाब के मरीज़ के माता-पिता ने कहा कि बीते 2-3 दिनों से उसकी तबीयत काफ़ी ख़राब थी लेकिन वो इस बारे में कुछ बताता ही नहीं था. जब उसे सोने में भी दिक्कतें होने लगी तब उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया. परिवार के लोगों को ये नहीं पता था कि मरीज़ ये सब चीज़ें खा रहा है. परिजनों ने ये भी बताया कि मरीज़ को मानसिक बीमारी है.
सवाल ये है कि कुछ लोग ऐसी चीज़ें क्यों खाते हैं जो खाने-पीने की नहीं होती है. हेल्थ विशेषज्ञों के अनुसार, इस बीमारी को Pica कहते हैं.
पिका रोग क्या है, लक्षण क्या है? (What is Pica)
पिका ईटिंग डिस्ऑर्डर (Pica eating disorder) से ग्रसित व्यक्ति ऐसी चीज़ें खाता है जो खाने-पीने चीज़ें की नहीं होती या उनमें कोई पोषक तत्व नहीं होते. पिका (Pica meaning in hindi) टिपिकल, एक्सपेक्टेड, सेफ़ हो सकते हैं. ये इस पर निर्भर करता है कि पिका ईटिंग डिस्ऑर्डर कब होता है?
इस डिस्ऑर्डर से ग्रसित व्यक्ति पर जान का खतरा भी हो सकता है क्योंकि वो ऐसी चीज़ें भी खा सकता है जिससे जान का खतरा हो. इस बीमारी से ग्रसित व्यक्ति खुद को रोक भी नहीं पाते.
पिका से पीड़ित रोगी राख, बेबी पाउडर, चॉक, चारकोल, मिट्टी, कॉफ़ी ग्राउंड्स, एगशेल्स, हेयर, स्ट्रिंग, आइस, लॉन्ड्री स्टार्च, पेंट चिप्स, पेपर, पेबल्स, पेट फ़ूड, सोप, वूल या क्लॉथ.
पिका के लक्षण (Symptoms of pica)
पिका का एक ही लक्षण है. कम्पल्सिव इटिंग, वो भी ऐसी चीज़ें जो खाने-पीने की नहीं है. ऐसी बीमारी से ग्रसित व्यक्ति आमतौर पर एक ही तरह की चीज़ खाता है.
पिका की वजह से कई तरह के कंडिशन्स हो सकते हैं. जैसे पिका की वजह से लोगों को एनीमिया, राउंडवर्म इन्फ़ेक्शन, कब्ज़, इलेक्ट्रोलाइट इम्बैलेंस, लेड पॉयज़निंग, इंटेस्टाइन ब्लॉकेज.