कॉलेजों में मेरिट आधार पर होगा SCA का गठन, हाई पावर कमेटी का फैसला

प्रदेश के 140 कॉलेजों में इस बार भी मेरिट आधार पर एससीए का गठन किया जाएगा। यह फैसला शुक्रवार को लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के आधार पर चुनाव संचालन के लिए बनाई हाई पावर कमेटी की बैठक में लिया गया। जिसकी अध्यक्षता विवि के प्रतिकुलपति प्रो. राजेंद्र वर्मा ने कमेटी हॉल में की।

बैठक में एचपीयू परिसर और इससे संबद्ध कालेजों में अप्रत्यक्ष रूप से मेरिट के आधार पर एससीए गठन पर सहमति बनी। इसके अलावा अधिष्ठाता छात्र कल्याण की ओर से तैयार किए गए चुनावी शेड्यूल को मंजूरी मिल गई है। हाई पावर कमेटी ने तय किया है कि प्रदेश में 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक अप्रत्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। जिसकी अधिसूचना विवि जल्द जारी करेगा।

गौरतलब है कि लिंगदोह कमेटी की अनुशंसा के अनुसार 10 दिनों के भीतर कॉलेजों में चुनाव की प्रक्रिया पूरी करनी होती है। इसी आधार पर शुक्रवार को हुई मीटिंग में 10 दिनों के भीतर अप्रत्यक्ष चुनाव करवाने पर फैसला लिया गया। वहीं हाई पावर कमेटी की बैठक में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. श्याम लाल कौशल समन्वयक सदस्य के रूप में मौजूद रहें।