राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग में वीरवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर एनएसएस स्वयंसेवकों एवं अन्य विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न गतिविधियों मे बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया।
भाषण प्रतियोगिता में अंजली कंवर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कविता पाठ में अंजलि वर्मा, चित्रकला में राज, नारा लेखन में आरती ने पहला स्थान प्राप्त किया। तदोपरांत एनएसएस स्वयंसेवकों ने चियोग बाजार में रैली निकालकर स्वच्छता, राष्ट्र की एकता और अखंडता का संदेश दिया।
प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने एनएसएस दिवस की बधाई देते हुए कहा कि बच्चों में देशभक्ति, समाज सेवा,परिश्रम,आत्मविश्वास की भावना उत्पन्न करने के लिए शिक्षण संस्थानों में एनएसएस योजना आरंभ की गई है, जिसमें जुड़कर बच्चे शिक्षा के अतिरिक्त व्यवहारिक ज्ञान भी अर्जित करते हैं।
उन्होने बच्चों का आहवान किया कि वह अपने जीवन का लक्ष्य तय करे और उसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें। एनएसएस अधिकारी राकेश ठाकुर ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर पाठशाला के शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी भी मौजूद रहे।