HPU : अक्टूबर में होगी स्पेशल चांस वाले छात्रों की परीक्षा, एग्जामिनेशन सेंटर सृजित

 हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने 2018-19 बैच के छात्रों को स्नातक की डिग्री पूरी करने के लिए एक साल का अतिरिक्त मौका दिया है। जिसके  तहत जो छात्र किन्ही कारणों से अपनी बीए, बीएससी, बीकॉम व शास्त्री की डिग्री पूरी नहीं कर पाए है उन्हें अंतिम वर्ष में बैठने का एक का अतिरिक्त मौका विवि ने दिया है।

परीक्षाओं के लिए सृजित परीक्षा केंद्रों में बिलासपुर कॉलेज, चंबा, हमीरपुर, धर्मशाला, कुल्लू, मंडी, रिकांगपिओ, नाहन, ऊना व सोलन कॉलेज सहित कोटशेरा कॉलेज शामिल है। ये परीक्षाएं अक्टूबर माह में होनी है।

बता दें कि 29 अगस्त को ईसी की बैठक में स्नातक के छात्रों को अतिरिक्त मौका देने पर सहमति बनी थी। जिसके बाद विवि ने छात्रों को स्पेशल चांस दिया है। जिसके लिए विवि ने रिअपियेर परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र सृजित किए है।

ये परीक्षाएं 2013 से 2018 तक के बैच में स्नातक की डिग्री पूरी न कर पाने वाले छात्रों की होनी है। जिसमें बीए, बीएससी व बीकॉम के छात्र शामिल है। विवि ने उन छात्रों को स्पेशल चांस दिया है जो अपनी डिग्री पूरी नहीं कर पाए हैं।