वेब सीरीज ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली’ का पहला एपिसोड बिना किसी पूर्व सूचना के 29 जून को ही OTT प्लेटफॉर्म SonyLiv पर रिलीज कर दिया गया था. अब 26 सितंबर को ये पूरी सीरीज रिलीज हुई है. 30 से 35 मिनट के औसतन छह एपिसोड की ये वेब सीरीज हिंदी मनोरंजन जगत के लिए एक नया मोड़ बताई जा रही है. यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘एक था टाइगर’ के बाद हिंदी सिनेमा में जासूसी फिल्मों की बाढ़ सी आ गई है.
अगाथा क्रिस्टी के उपन्यास से जन्मी Charlie Chopra
विशाल भारद्वाज की ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली’ भी ऐसी ही एक जासूसी सीरीज है, जो विदेशी लेखिका अगाथा क्रिस्टी के उपन्यास ‘द सिटाफोर्ड मिस्ट्री’ पर आधारित है. सीरीज में दिखाया गया है कि चार्ली चोपड़ा ने अपनी मां से जासूसी सीखी है. जिसके बाद वो अपनी इस प्रतिभा का इस्तेमाल अपने मंगेतर को बचाने के लिए करती है, जिस पर उसके ही चाचा के कत्ल का इल्जाम है. चार्ली का मंगेतर जिस शख्स के कत्ल के इल्जाम में फंसा है वह भारतीय सेना का सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर है.
क्या है Charlie Chopra की कहानी?
पुलिस मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी दिखाकर केस बंद कर देने की जल्दबाजी में है. वहीं, एक स्थानीय पत्रकार को भी इस केस में दिलचस्पी है. उसे हिमाचल प्रदेश से निकलकर दिल्ली की टीवी पत्रकारिता करनी है और इन दिनों दिल्ली की जैसी टीवी पत्रकारिता है, उसके लिए उसे ‘सनसनी’ तलाशने के आदेश मिलते हैं. एक तरफ जहां चार्ली को अपने मंगेतर की बेगुनाही के लिए सबूत चाहिए, वहीं पत्रकार को सनसनी खबर की जरूरत है. ऐसे में दोनों हाथ मिलाते हैं. केस की तह तक जाते हुए दो मौतें और हो जाती हैं. इस बीच चार्ली अपने मंगेतर को निर्दोष बताते हुए उस शख्स की तलाश में जुट जाती है जो इन कत्ल करने वालों का भी कातिल है.
सीरीज में कमी क्या है?
फिल्म की कहानी शिमला और सोलांग की बर्फबारी के रची गई है, जिससे कि रहस्य और भी ज्यादा गहरा लगता है. अंजुम रजब अली और ज्योत्सना हरिहरन के साथ मिलकर उन्होंने छह एपिसोड की चुस्त पटकथा लिखने की कोशिश की है. तमाम रिव्यू पढ़ने के बाद ये बात सामने आई है कि सीरीज के शुरू के दो एपिसोड और आखिर के दो एपिसोड दर्शकों को बांध कर रखते हैं. कहानी को विस्तार देने की कोशिश करते बीच के दो एपिसोड की पटकथा थोड़ी धीमी है.
वामिका गाबी का अभिनय कैसा है?
बताया जा रहा है कि वामिका गब्बी ने वेब सीरीज ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली’ में अपने अभिनय का एक और बेहतरीन उदाहरण पेश किया है. अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘जुबली’ में अपने चमत्कारिक अभिनय से दर्शकों को रिझाने में कामयाब रहीं वामिका इस वेब सीरीज में दर्शकों को शुरू से आखिर तक बांधे रखती हैं. सीरीज में जिस चार्ली चोपड़ा का किरदार वामिका निभा रही हैं वो पंजाब से है. इसी वजह से उनके तमाम संवाद पंजाबी भाषा में ही हैं जो कई बार समझ आते हैं और कई बार सिर के ऊपर से निकल जाते हैं.
वामिका के अलावा और कौन-कौन है सीरीज का हिस्सा?
वेब सीरीज ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली’ में वामिका गाबी के साथ मोबाइल पत्रकारिता करने वाले सीताराम बिष्ट का किरदार निभा रहे अभिनेता प्रियांशु पैन्यूली भी नजर आए. इनके साथ ही नीना गुप्ता, गुलशन ग्रोवर, ललित परिमू, रत्ना पाठक शाह, इमाद शाह, विवान शाह, लारा दत्ता जैसे कलाकार भी इस सीरीज का हिस्सा हैं. वहीं हुमा कुरैशी सीरीज में दिलचस्प कैमियो देती नजर आई हैं.