जिला स्कूली क्रीड़ा संघ द्वारा सीनियर सेकेंडरी स्कूल ज्ञाबुंग के मिनी स्टेडियम में छात्राओं की पांच दिवसीय जिला स्तरीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जनजातीय सलाहकार परिषद सदस्य केसर नेगी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान मुख्यातिथी ने स्कूली छात्राओं की मार्च पास्ट की सलामी भी ली।
नेगी ने कहा कि स्पोर्ट्स से बच्चों के भीतर कॉम्पिटिशन की भावना उत्पन्न होती है। वहीं जीतने की भावना पैदा करती है। इस तरह के आयोजनों से बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। इस तरह के आयोजन में डीपी,पीटीआई व अध्यापकों की भी विशेष भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी की खेल के प्रति सोच का नतीजा है कि आज किन्नौऱ में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सभी संसाधन उपलब्ध है।
उन की सोच है कि जनजातीय क्षेत्र के बच्चे भी देश-विदेश में खेल का प्रतिनिधित्व करे। आज जिला किंन्नौर के बच्चे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे है। उन्होंने कहा कि मंत्री जगत सिंह नेगी ने पक्ष व विपक्ष में रहते हुए जिला के सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है। इस अवसर पर एडीपीओ पवन लोकट्स ने कहा कि इस पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के 42 स्कूलों के 515 छात्राएं भाग ले रही हैं तथा इसमें वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, खो खो, कबड्डी, बैडमिंटन, फुटबॉल ,बॉक्सिंग , योगा,एथलेटिक्स व सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
छात्राओं ने दिखाए पहाड़ी नृत्य–प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर स्थानीय सीनियर सकेंडरी स्कूल ज्ञाबुंग के छात्राओं ने सरस्वती वंदना व सुंदर पहाड़ी नृत्य पेश किया। यह थे मौजूद उप शिक्षा निदेशक सुरेंद्र नेगी,एडीपीओ पवन लोकट्स, सुरेंद्र नेगी प्रिंसिपल ज्ञाबुंग स्कूल,केदार नेगी,सोनाम ज्ञाछो,सुशीला नेगी बीडीसी सदस्य,तरसेम नेगी प्रधान सुन्नम,अमृत लाल उपप्रधान ज्ञाबुंग,सुरेश पाल उपप्रधान रोपा,जय चंद नेगी ,भारत भूषण नेगी,सरवीण नेगी ,विद्या नेगी,सुरेंद्र,प्रेम नेगी,उरज्ञन शर्प नेगी, टीसी नेगी ,ज्ञान नेगी,सियार नेगी, रमा नेगी ,सुनीता नेगी,ओपिन्दर नेगी,सुभाष नेगी,मनोज नेगी ,टशी लॉट्स,मिडल नेगी,ठाकुर नेगी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।