27 सितंबर 2023 को गूगल (Google) अपना 25वां जन्मदिन सेलिब्रेट (Google Celebrates 25th birthday) कर रहा है. इस मौके पर गूगल ने एक अनोखा और क्रिएटिव डूडल पेश (Google Birthday Doodle) किया, जिसमें गूगल को G25gle लिखा गया है. लोगों को ये डूडल कमाल का लग रहा है जिसके बाद ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करने लगा.
25 साल का हुआ Google, शेयर किया Doodle
गूगल ने अपने 25वें बर्थडे पर खुद को एक खास डूडल डेडिकेट किया और ट्वीट करते हुए लिखा- ”25 साल पहले गूगल सर्च कैलिफोर्निया उपनगर के एक गैरेज से लॉन्च किया गया था. आज, छह महाद्वीपों के 200 से ज्यादा शहरों में हमारे ऑफिस और डेटा सेंटर्स हैं. कल हमारे 25वें जन्मदिन के मौके पर हमारे साथ वर्ल्ड टूर करें”. इसके साथ कंपनी ने एक ब्लॉग शेयर किया है.
कब और किसने की थी ‘Google’ की स्थापना?
साल 1998 में Stanford University के पीएचडी के दो स्टूडेंट्स लैरी पेज (Larry Page) और, सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) ने इसकी स्थापना की थी. दोनों ने मिलकर Google.stanford.edu एड्रेस पर इंटरनेट सर्च इंजन बनाया था. पहले गूगल का नाम बैकरब (BackRub) रखा गया था, जो बाद ‘गूगल’ के रूप में घर-घर का हिस्सा बना. एक बात और भले ही गूगल इस साल 27 सितंबर के दिन अपना बर्थ-डे मना रहा है, मगर इससे पहले गूगल अलग-अलग तारीखों पर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर चुका है.
Google ने क्यों बदली अपने जन्मदिन की तारीख?
साल 2002 में गूगल ने 27 सितंबर को अपना चौथा जन्मदिन मनाया था. वहीं 2003 में 7 सितंबर और 2004 को 8 सितंबर को गूगल ने अपना जन्मदिन मनाया. हालांकि 2006 के बाद से गूगल 27 सितंबर को ही अपने जन्म की सालगिरह मनाता आ रहा है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर गूगल ने आज के दिन क्यों अपने जन्मदिन की तारीख बदली.
27 सितंबर को क्यों होता Google का Birthday?
जानकारी के मुताबिक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने 4 सितंबर 1998 को गूगल को एक कंपनी के रूप में रजिस्टर किया था. वहीं, गूगल डॉट कॉम (google.com) का डोमेन 15 सितंबर 1995 को रजिस्टर किया गया था. इस लिहाज से कहा जा सकता है कि गूगल का असली जन्मदिन 4 सितंबर है. मगर, 27 सितंबर को गूगल ने अपने सर्च इंजन पर रिकॉर्ड नंबर पेज सर्च किया, जिसके बाद से कंपनी ने इसी दिन अपना जन्म दिन मनाना शुरू कर दिया. गूगल का नाम पड़ने के पीछे गणित का शब्द Googol बताया जाता है, जिसका मतलब 1 के बाद 100 जीरो से है.
गूगल कैसे बना इंटरनेट की दुनिया का किंग?
गूगल के तेजी से मशहूर होने के पीछे दो बड़े कारण बताए जाते हैं. पहले क्लीन यूजर इंटरफेस और दूसरा बेहतर सर्च रिजल्ट. इन दो वजह से कंपनी लगातार आगे बढ़ती चली गई और इंटरनेट की दुनिया की किंग बन गई. आज की तारीख में गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन बन चुका है. गूगल अब सर्च इंजन के अलावा ई-मेल सेवा जीमेल, क्लाउड कम्प्यूटिंग, सोशल नेटवर्किंग साइट गूगल प्लस, गूगल क्रोम वेब ब्राउजर, फोन जैसे कई प्रोडक्ट के साथ अंब्रेला कंपनी अल्फाबेट का हिस्सा भी है.