ऊना : पुलिस के हाथ लगे वाहन चोर गिरोह, बुलेट चोरी के आरोप में जीजा-साला काबू

पुलिस विभाग के लिए लगातार सिर दर्द बनता जा रहा वाहन चोर गिरोह अब ज्यादा दूर नहीं भाग पाएगा। ऊना जिला मुख्यालय और आस-पास के क्षेत्र से वाहनों को चोरी कर ले जाने के दो मुख्य आरोपी पुलिस के हाथ लगे हैं। दोनों युवक आपस में जीजा-साला बताए गए हैं, जिनमें से एक पंजाब के जालंधर और दूसरा हमीरपुर के टौणीदेवी का निवासी है। साथ ही पुलिस ने 30 अगस्त को रीजनल अस्पताल ऊना के परिसर से चोरी की गई पंजाब नंबर की बुलेट बाइक भी बरामद करने में सफलता हासिल कर ली है।

चोरी की बाइक पुलिस ने बरामद कर ली है वहीं अन्य चोरीशुदा वाहनों की बरामदगी का रास्ता भी साफ कर लिया है। पुलिस ने 30 अगस्त को अस्पताल परिसर से चोरी की गई बुलेट बाइक की तलाश के दौरान तहकीकात करते हुए इन दोनों युवकों को काबू किया और चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली गई है। इतना ही नहीं इन लोगों द्वारा चोरी की गई अन्य मोटरसाइकिल का भी अहम सुराग पुलिस के हाथ लग चुका है।

गिरफ्तार किए गए पंकज कुमार निवासी हमीरपुर और राजवीर सिंह निवासी जालंधर को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर ली गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस वाहन चोरी की वारदातों को सुलझाने में संजीदगी से काम कर रही है। पकड़े गए दो आरोपियों से चोरी की कई वारदातों के खुलासे होने की उम्मीद है।