35 साल से घर की उगाई सब्जी की दुकान लगा रहे मनोहरलाल,शहरवासी भी कर रहे काफी पसंद

वैसे तो सोलन शहर में सब्जियों की कई दुकानें हैं परंतु सोलन शहर के अप्पर बाजार में एक छोटी सी सब्जी की दुकान जिसमें मनोहर लाल अपने खेतों में उगाई सब्जियां ही पिछले 35 सालों से बेच रहे हैं और घर की उगाई इन सब्जियों को शहर वासी भी काफी पसंद कर रहे हैं मनोहर लाल पिछले 35 सालों से अप्पर बाजार में अपनी ताजा सब्जियों की दुकान लगाते है और काफी कम दामों में सब्जियां बेचते है ।जब मनोहर लाल से इस बारे में बात की तो उनका कहना है की वह सोलन के जोनजी के रहने वाले है और अपने खेतों में खुद ही सब्जियां उगाते है और रोजाना ताजा सब्जियां ही ग्राहकों को बेचते है
उनका कहना है की मैं अपनी दुकान पर रोजाना खेत से तोड़ कर ही सब्जियां लेकर आता हूं और शाम तक मेरी सारी सब्जियां बिक जाती है ।
मनोहर लाल का कहना है कि वह अपनी दुकान पर आलू, अदरक, भिंडी करेला ,टमाटर , घीया आदि सब्जियों बेचते हैं और जिन्हें वह अपने खेतों से ही तोड़ कर लेकर आते हैं उनका कहना है कि आलू भिंडी, घीया, करेला , टमाटर इन सभी सब्जियों के दाम 20 से 30 रुपए तक की है और अदरक 110 रुपए किलो है और शाम के समय अगर सब्जियां बच जाती है तो मनोहर लाल दाम और भी कम कर देते हैं मनोहर लाल की दुकान से शहरवासी सब्जियां लेना  इसलिए भी पसंद कर रहे हैं क्योंकि उन्हें रोजाना ताजी सब्जियां खाने को मिलती है जिससे वह चुस्त दुरुस्त और स्वस्थ रहते हैं।