स्वच्छता ही सेवा है अभियान के अंतर्गत एन एस एस स्वयंसेवियों ने संस्कृत महाविद्यालय सोलन में स्वच्छता का दिया संदेश

स्वच्छता की सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत संस्कृत महाविद्यालय सोलन  के एन एस एस स्वयंसेवियों ने आज संस्कृत महाविद्यालय सोलन में स्वच्छता का संदेश दिया और महाविद्यालय के आसपास स्वच्छता अभियान भी चलाया इस विषय में जानकारी देते हुए एन एस एस प्रभारी ओंकार चंद ने बताया की 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा चला है उसी के अंतर्गत संस्कृत महाविद्यालय सोलन में आज स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सोलन से जुड़े सभी छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर के सभी कमरों के साथ परिसर के चारो ओर भी साफ सफाई की उसके महाविद्यालय  के प्रधानाचार्य ने एन एस एस वालंटियर और टीचरों को स्वच्छता शपथ दिलाई।

एनएसएस प्रभारी संस्कृत महाविद्यालय सोलन का कहना है कि महाविद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में आकर पढ़ाई के साथ-साथ साफ सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए जब हम अपने आसपास साफ-सफाई रखेंगे तभी संपूर्ण देश स्वच्छ बना रहेगा जितनी अधिक स्वच्छता रहेगी उतने ही हम स्वस्थ रहेंगे।