जम्मू कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag Operation) में आतंकियों से लोहा लेते हुएजवान प्रदीप सिंह शहीद हो गए. मंगलवार, 20 सितंबर को पंजाब के ज़िला पटियाला स्थित गांव बल्लमगढ़ में उनका अंतिम संस्कार किया गया. 19 राष्ट्रीय राइफ़ल्स के जवान प्रदीप सिंह अपने पीछे गर्भवती पत्नी को छोड़कर गए हैं. कश्मीर घाटी के अनंतनाग के गडोले के घने जंगलों में 27 साल के प्रदीप कुमार का शव 18 सितंबर, सोमवार को बरामद किया गया था.
जवान प्रदीप सिंह को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार, 13 सितंबर को प्रदीप सिंह आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए. बीते मंगलवार को जवान को अंतिम विदाई दी गई. जवान प्रदीप सिंह के अंतिम दर्शन करने के लिए सैंकड़ों की संख्या में लोग उमड़े थे.
जवान का पार्थिव शरीर बरामद किए जाने के बाद कश्मीर से बड़े से काफ़िले के साथ बल्लमगढ़ लाया गया. प्रदीप सिंह की पत्नी सीमा रानी, पिता दर्शन सिंह और भाई कुलदीप सिंह ने शहीद को सलामी दी. पूरे सैन्य सम्मान और धार्मिक रीति-रिवाज़ के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी गई.
पंजाब सरकार ने शहीद की पत्नी को देगी नौकरी
शहीद प्रदीप सिंह की पत्नी सीमा रानी गर्भवती हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की ओर से रक्षा सेवा एवं कल्याण मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने शहीद को श्रद्धांजलि दी. साथ ही ये भी कहा कि शहीद प्रदीप सिंह की पत्नी सीमा रानी को योग्यता के अनुसार पब्लिक कॉलेज समाना में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की नौकरी दी जाएगी.
जवान प्रदीप ने 2015 में सेना जॉइन की थी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रदीप सिंह 2015 में सेना से जुड़े थे. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वो 18 सिख लाइट इन्फ़ेंट्री में शामिल हुए. शहादत के वक्त वो 19 राष्ट्रीय राइफ़ल्स के साथ जुड़े थे. नवंबर 2022 में ही प्रदीप सिंह और सीमा की शादी हुई थी. जून 2023 में ही वो अपने घर गए थे.
प्रदीप सिंह के भाई कुलदीप सिंह ने बताया कि प्रदीप को पढ़ने की तीव्र इच्छा थी. 12वीं पास करने के बाद सेना से जुड़े प्रदीप ने सेना में काम करते हुए ग्रैजुएशन किया. अपनी पत्नी सीमा को भी वो आगे पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करते थे.
7वें दिन खत्म हुआ एनकाउंटर
कश्मीर के अनंतनाग में सेना और आतंकियों के बीच चल रहे मुठभेड़ के सातवें दिन सेना को बड़ी सफ़लता मिली. भारतीय सेना के जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar e Taiba) के कमांडर उज़ैर ख़ान (LeT Commander Uzair Khan) को मार गिराया. मंगलवार, 19 सितंबर को जम्मू कश्मीर के एडिश्नल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस विजय कुमार ने जानकारी दी कि लश्कर के दो आतंकियों को मार गिराया गया. दो सेना के अफ़सर, एक पुलिस अफ़सर समेत चार सुरक्षाकर्मियों की इस मुठभेड़ में जान चली गई.