भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था व अहंकार से ग्रसित कांग्रेस सरकार के विरोध में भारतीय जनता पार्टी 25 तारीख को विधानसभा का घेराव करने जा रही है उनका कहना है कि आपदा को मुद्दा बना कर जनहितेशी मुद्दों से ध्यान भटकाकर सरकार क्या साबित करना चाहती है जब विधानसभा सत्र में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा नियमों के तहत आपदा पर चर्चा का मामला विधानसभा के समक्ष रखा तो उसे नजरअंदाज कर कांग्रेस ने महिला मंडल का प्रस्ताव ले लिया उनका कहना है कि यह जनता के समक्ष एक धोखा है कांग्रेस विपक्ष की आवाज को दबाने से अच्छा अपनी गारंटीयों का उत्तर दें औद्योगिक इकाइयों की बिजली बढ़ोतरी का मुद्दा अभी तक चर्चा में था परंतु अब घरेलू उपभोक्ताओं को भी सब्सिडी केवल एक ही कनेक्शन पर मिलती है कांग्रेस सरकार सिर्फ जनता को भ्रमित कर रही है।
प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए प्रदेश प्रवक्ता भाजपा का कहना है कि भ्रमित कर कांग्रेस सरकार क्या साबित करना चाहती सचिवालय से लेकर विधानसभा सत्र तक कांग्रेस अपनी प्राथमिकताएं तय नहीं कर पा रही और अभी तक प्रदेश सरकार के पास आपदा प्रभावितों का कोई आंकड़ा भी नहीं है और जब इस बारे में कोई आवाज उठाता है तो उन पर एफआईआर हो जाती है। प्रदेश सरकार अभी तक यही सुनिश्चित नहीं कर पा रही कि वह खुद आपदा में है या आपदा पीड़ितों को राहत देगी सरकार सिर्फ भोली भाली जनता को भ्रमित करने में लगी है जिसको लेकर 25 तारीख को अब भारतीय जनता पार्टी विधानसभा का घेराव करने जा रही है।