Ganesh Mahotsav 2023: सुख-समृद्धि की कामना संग गणेश महोत्सव शुरू, आज शहर में विराजेंगे गणपति बप्पा

Ganesh Mahotsav 2023: आज गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है और जगह जगह पंडाल में गणपति बप्पा विराजमान हो रहे हैं। देशभर के साथ साथ लखनऊ शहर में भी गणेश महोत्सव की धूम देखने को मिल रही है। कई जगहों पर सोमवार को ही गणेश मूर्ति की स्थापना हो चुकी हो तो कुछ जगहों पर मंगलवार यानी आज स्थापना की जाएगी।

ganesh-lucknow
लखनऊ में जगह जगह विराजे बप्पाआज से देशभर में गणेशोत्सव का आगाज हो गया। गणपति बप्प्पा को मोरया के जयकारों से कई जगह मूर्ति स्थापना संग पूजा-अर्चना शुरू हो गई। आने वाले दस दिनों तक सभी भक्त गजानन के रंग में डूबे रहेंगे। महोत्सव के पहले दिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अमीनाबाद, यहियागंज, टाटपट्टी स्थित छोटी बहु के ठाकुरद्वारा, रानी कटरा के बड़ा शिवालय व शिवाजी मार्ग में मूर्ति स्थापना हुई। कई जगह मंगलवार को भी मूर्ति स्थापना होगी।
33 साल के हुए अमीनाबाद के राजा
अमीनाबाद के राजा के 33 साल पूरे होने पर 33 बम दगाकर जश्न मनाया गया। श्रीगणेश उत्सव मंडल की तरफ से अमीनाबाद थाने के पास होने वाले छह दिवसीय उत्सव का सोमवार को शुभारंभ हुआ। अतुल अवस्थी के संयोजन में पं. सुरन्द्र पाण्डेय ने पूजन किया। पंडाल में अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का चित्र भी लगाया गया है। 23 तक नियमित पूजन-अर्चन के बाद 24 को मूर्ति विसर्जन होगा।

पीतल की मूर्ति बनी आकर्षण का केंद्र

शुभ संस्कार समिति की तरफ से रानीकटरा स्थित बड़ा शिवालय में इस बार पीतल की मूर्ति स्थापित की गई है। आचार्य पंडित गिरजा शंकर दीक्षित एवं समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पांडे की मौजूदगी में विधि-विधान से पूजन अर्चन के बाद महोत्सव का आगाज हुआ। समिति के महामंत्री रिद्धि किशोर गौड़ ने बताया कि इस बार मूर्ति का विसर्जन नहीं होगा, बल्कि गोमती भ्रमण के बाद वापस शिवाला में लाई जाएगी। गणेशोत्सव के पहले दिन आशीष अग्रवाल, पं. सुरेंद्र गौड़, पं. राजेश शुक्ला, राजकुमार मेहरोत्रा, श्यामू मिश्रा ,दिलीप मिश्रा, राकेश कश्यप की मौजूदगी में पूजन हुआ।

पीपल के वृक्ष में विराजे गजानन
आस्कर योग सांई कृपा सेवा संस्थान की तरफ शिवाजी मार्ग में श्री श्री गणेश उत्सव का सोमवार को आगाज हुआ। लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोपाल दीक्षित की मौजूदगी में पूजन हुआ। संयोजक गणेश शंकर पवार में बताया कि इस बार भगवान गणेश की मूर्ति को पीपल के वृक्ष में स्थापित किया गया है। इस मौके पर श्वेता पवार, सुमन पवार, नमिता शुक्ला, दिव्यांश शुक्ला, अमन प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

रोज बनेगी कच्ची मिट्टी की मूर्ति

श्रीगणेश युवा मंडल की तरफ से यहियागंज में टाटपट्टी स्थित छोटी बहू के ठाकुर में महोत्सव मनाया जा रहा है। आयोजन से जुड़े विनायक शर्मा ने बताया कि दस दिन तक चलने वाले महोत्सव में प्रथम देव की मूर्ति की ऊंचाई रोज बढ़ेगी। दरअसल रोज कच्ची मिट्टी की मूर्ति बनाई जाएगी, जो पहले वाली मूर्ति से कुछ बड़ी होगी। महोत्सव के शुभारंभ पर समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल, आशुतोष शर्मा, उत्कर्ष शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। गजानन के दरबार में मंगलवार को सांसद डॉ. दिनेश शर्मा भी पूजन करने पहुंचेंगे।

आज यहां विराजेंगे गजानन
निशातगंज की पेपरमिल कॉलोनी में केदारनाथ धाम की थीम पर बने रहे पंडाल में सुबह 11 बजे।
श्रीगणेश प्राकट्य कमेटी के महलनुमा पंडाल में सुबह 9:30 बजे।
अलीगंज स्थित चंद्रशेखर पार्क में सुबह 11 बजे।

चौक स्थित श्रीकल्ली जी राममंदिर में सुबह 10 बजे।