जिला सोलन निरंतर विकसित होता जा रहा है जिसमें निगम के साथ-साथ पंचायत भी अपना पूर्ण सहयोग दे रही है अगर बात करें जिला सोलन की नौणी पंचायत की तो उसका गठन 2006 में हुआ था और अभी तक नौणी पंचायत ब्लॉक स्तर से लेकर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी है ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान से जब बात की तो उनका कहना है की उनका एक ही नारा है स्वच्छ नौणी ,स्वस्थ नौणी,शिक्षित और विकसित नौणी इसी नारे को लेकर आज पंचायत ने इतना विकास कर लिया है उनका कहना है की नौणी पंचायत को अभी तक राज्य पुरस्कार के साथ-साथ 2007 _8 में राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिल चुका है जिसके चलते नौणी मझगांव पंचायत अब आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में उभर कर सामने आई है ।
पंचायत प्रधान मदन हिमाचली का कहना है कि जो आज पंचायत को एक और सम्मान मिलने जा रहा है उसमें पंचायत वासियों का भी पूरा सहयोग है सभी के सहयोग से ही 2006 से लेकर अभी तक नौणी पंचायत इतना विकास कर पाई और अब एक आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में उभर कर सामने आई उनका कहना है कि अगर प्रदेश को विकसित होना है तो सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित करना होगा तभी सर्वांगीण विकास हो पाएगा।