स्वच्छता सर्वेक्षण में मिले सम्मान के लिए ओछघाट पंचायत  की प्रधान ने पंचातयवासियो का जताया आभार सभी के सहयोग से ही मिला है यह सम्मान:पूनम

जिला सोलन में शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास होता नजर आ रहा है शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी अब काफी विकसित हो चुके है जिला सोलन की  ओछघाट पंचायत की अगर बात करे तो उस पंचायत में पानी का मुद्दा बीते कुछ समय पहले काफी गरमाया  हुआ था जिसे  पंचायत के प्रधान ने अपनी सूझ बूझ से हल कर दिया है अब पंचायत के प्रत्येक घर में आईपीएच की पाइप लाइन के माध्यम से पानी की सप्लाई पहुंच रही है । पंचायत में सार्वजनिक स्थानों पर बावड़ियों का और टैंको  का निर्माण भी हो चुका है । गांव के प्रत्येक घर तक पक्का रास्ता और सड़कों का निर्माण भी हो चुका है पंचायत में कोई विकास कार्य को लेकर जब पंचायत के प्रधान से बात की तो उनका कहना है कि उन्होंने जब से कुर्सी संभाली है तब से पंचायत में निरंतर विकास कार्य चले हुए है उनका कहना है की पंचायत में कुल 370घर है और उन सभी घरों में पीने के पानी के लिए नल लग चुके है पंचायत की कुल आबादी 1672है और प्रत्येक घर में शौचालय भी बन चुके है ।

उनका कहना है की नानदौ गांव तक 10लाख की लागत से मनरेगा के अंतर्गत सड़क का निर्माण कार्य भी सम्मान हो गया है उनका कहना है की उन्हे अभी प्रधान पद पर बैठे 2साल से अधिक  का समय हुआ है और इन दो सालों में उन्होंने 5सार्वजनिक स्थानों पर शौचालयो का निर्माण कर दिया है और 2का अभी कार्य प्रगति पर है उनका कहना है की उन्हे जो आज स्वच्छता के लिए सम्मान मिल रहा है उनसे पंचायत के हर मेंबर ने उनका सहयोग किया है और सभी के सहयोग से पंचायत को आज यह सम्मान मिल रहा है ।