Asia Cup 2023 Memorable Moments: Asia Cup में भारत की जीत के साथ ये 9 यादगार लम्हे हमेशा याद रहेंगे, संभाल कर रख लें ये तस्वीरें

Indiatimes

रविवार को एशिया कप के 16वें सीजन का फाइनल मैच खेला गया. भारत की शानदार जीत के बाद ये सीजन भारतीय फैंस के नजरिए से यादगार बन गया. भारत ने श्रीलंका को 50 रनों पर समेटते हुए ये मैच 10 विकेट से जीत लिया. खेल के अलावा भी इस सीजन बहुत से ऐसे लम्हें देखने को मिले जिन्हें हमेशा याद रखा जाएगा.

तो चलिए इस टूर्नामेंट के समापन के बाद कुछ ऐसे ही खुशनुमा और यादगार लम्हों पर एक नजर डालते हैं: 

1. भारत-पाकिस्तान क्रिकेटर्स की पहली मुलाकात

india-pakistan-matchTwitter (X)

 

भारत-पाकिस्तान लीग मैच से ठीक पहले सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें देखने को मिलीं जिसने दोनों देशों के लोगों का दिल खुश कर दिया. इन तस्वीरों में दोनों टीमों के क्रिकेटर आपस में गर्मजोशी से मिलते दिखे. मैच से पहले विराट कोहली ने हारिस रऊफ को गले लगाया. कोहली रऊफ के अलावा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और ऑलराउंडर शादाब खान से हाथ मिलाकर गले मिलते नजर आए. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी पाकिस्तानी कैप्टन बाबर आजम से हाथ मिलाते हुए दिखे. मोहम्मद सिराज भी हारिस रऊफ से बातचीत करते दिखे.

2. बुमराह को शाहीन ने दिया गिफ्ट

Jasprit Bumrah and Saheen AfridiGulf News

भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मैच से पहले भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह पिता बने. इस मौके पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने उन्हें एक गिफ्ट दिया. अफरीदी ने पूरी पाकिस्तान टीम की ओर से बुमराह को बधाई दी.

3. फखर जमान ने की ग्राउंड स्टाफ की मदद

Fakhar Zaman Rain Mint

10 सितंबर को भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मुकाबला खेला गया. इस दौरान बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा. जब बारिश आई तो ग्राउंड स्टाफ कवर्स के साथ पिच की तरफ भागे. इस बीच पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान ग्राउंड स्टाफ की मदद करते दिखे. बता दें कि बारिश के कारण इस बैच का बचा हुआ खेल 11 सितंबर को पूरा हुआ. जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की.

4. जुगाड़ से सुखाया गया मैदान

Memorable Moments From Asia Cup NBT

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 10 सितंबर को भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मुकाबला खेला गया. इस दौरान शाम 5 बजे से 7 बजे तक लगातार बारिश होती रही. बारिश थमने के बाद भी आउटफील्ड के कुछ हिस्से गीले थे. ऐसे में ग्राउंड स्टाफ पिच और आउटफील्ड को इलेक्ट्रिक पंखों की मदद से सुखाता नजर आए. मैच के दौरान उन्हें कड़ी मेहनत करते देखा गया. रिजर्व-डे पर भी खेल शुरू होने से पहले कोलंबो में बारिश हो रही थी, ऐसे में पिच को हीटर से सुखाया गया.

5. चोटिल सलमान अली का राहुल ने पूछा हाल

Memorable Moments From Asia Cup Twitter

भारत-पाकिस्तान मैच के में 21वें ओवर की आखिरी बॉल रवींद्र जडेजा ने फेंकी. जिसे पाकिस्तानी बैटर सलमान अली आग़ा ने स्कूप करने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे. वह बिना हेलमेट के खेल रहे थे, जिस वजह से गेंद उनके चेहरे पर लगी और खून बहने लगा. जिसे देख भारतीय विकेटकीपर केएल राहुल सबसे पहले सलमान के पास पहुंचे और सलमान को संभाला. बाद में टीम के फिजियो ने सलमान को चेक किया और कुछ देर बाद ही सलमान हेलमेट पहन कर फिर बैटिंग करने लग गए.

6. लगातार 3 दिन तक खेलती रही भारतीय टीम

एशिया कप के दौरान भारतीय टीम के साथ वो हुआ जो शायद वनडे क्रिकेट इतिहास में पहले किसी देश के साथ ना हुआ हो. दरअसल, भारत ने इस टूर्नामेंट में लगातार तीन दिन मैच खेला. भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मुकाबला 10 और 11 सितंबर को दो दिन तक खेला गया. इसके बाद अगले दिन 12 सितंबर को भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ भी मुकाबला खेला. ऐसे में टीम को 10, 11 और 12 सितंबर को लगातार मुकाबले खेलने पड़े.

7. जब कोहली मजाकिया अंदाज में पानी पिलाने पहुंचे

भारत-बांग्लादेश सुपर-4 मुकाबले के दौरान भारत ने अपने 5 दिग्गज खिलाड़ियों को रेस्ट दी थी. विराट कोहली भी ये मुकाबले नहीं खेल रहे थे. वह 12वें खिलाड़ी के रूप में टीम का हिस्सा थे. इस दौरान एक लम्हा ऐसा था जब उन्हें मैदान पर खिलाड़ियों को पानी पिलाने जाते हुए देखा गया. वह इस समय नॉर्वे के फुटबॉलर आर्लिंग हालैंड की नकल करते नजर आए. हालैंड भी अक्सर गोल करने के बाद अपने दोनों पैरों को जोर-जोर से जमीन पर मारकर दौड़ते हैं. कोहली के इस वीडियो को खूब पसंद किया गया.

8. मोहम्मद सिराज ने अपनी दरिया दिली से जीते सबके दिल

फाइनल मैच में 6 विकेट लेकर श्रीलंका टीम की कमर तोड़ने वाले मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके लिए उन्हें 5 हजार डॉलर यानी करीब 4 लाख रुपये की इनामी राशि मिली. सिराज ने शृंखला के दौरान मेहनत करने वाले ग्राउंड स्टाफ को यह राशि डोनेट कर दी.

9. बॉल डालकर बाउंड्री बचाने दौड़ पड़े सिराज

भारत-श्रीलंका फाइनल के दौरान एक फनी मोमेंट देखने तब मिला जब श्रीलंकाई पारी के चौथे ओवर में सिराज बॉल डालकर खुद ही बाउंड्री बचाने के लिए दौड़ पड़े. सिराज इस ओवर की पहली, तीसरी और चौथी बॉल पर विकेट ले चुके थे. उनके पास हैट्रिक लेने का मौका था. ऐसे में सिराज ने लेंथ बॉल डाली. जिस पर धनंजय डी सिल्वा ने मिड-ऑन पर शॉट खेला और बॉल बाउंड्री की ओर चली गई.

सिराज ने अति उत्साह में बॉल रोकने के लिए बाउंड्री की तरह दौड़ लगा दी. हालांकि, वे बाउंड्री नहीं रोक सके. आमतौर पर बॉलर बॉल डालने के बाद पिच पर ही रहता है. सिराज का प्रयास देखकर रोहित, विराट, गिल और कोहली हंसते नजर आए.