Mohammed Siraj biryani: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पूरी श्रीलंकाई टीम मोहम्मद सिराज के चमत्कारिक गेंदबाजी के आगे सिर्फ 50 रन पर ही ढेर हो गई। बाद में शुभमन गिल और ईशान किशन ने 6.1 ओवर में ही 10 विकेट से जीत दिला दी।
ग्राउंड्समैन को दी इनामी राशि
सिराज ने आगे बताया कि पहले विकेट सीमिंग था, लेकिन आज स्विंग थी। सोचा था कि स्विंग की वजह से फुल बॉलिंग करूंगा। जब तेज गेंदबाजों के बीच अच्छी बॉन्डिंग होती है तो यह टीम के लिए मददगार होती है। मैं सोच रहा था कि अगर मैं बाउंड्री रोक सका तो बहुत अच्छा होगा। फाइनल की प्लेयर ऑफ द मैच की ईनामी राशि के तौर पर मिले पांच हजार डॉलर श्रीलंकाई मैदानकर्मियों को दिए, जिन्होंने बारिश से बाधित पूरे टूर्नामेंट में खूब मेहनत की। सिराज ने मैच के बाद कहा, ‘यह नकद पुरस्कार मैदानकर्मियों के लिए है। वे इसके हकदार है। उनके बिना यह टूर्नामेंट संभव नहीं था।’
मैदानकर्मियों पर इनामों की बारिश
इससे पहले एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख जय शाह ने भी कैंडी और कोलंबो में मैदानकर्मियों के लिए 50000 डॉलर के ईनाम का ऐलान किया था। बारिश के कारण एशिया कप का श्रीलंकाई चरण बाधित रहा। फाइनल में भी आउटफील्ड गीली होने से खेल देर से शुरू हुआ। भारत और पाकिस्तान के बीच पल्लेकले में पहला मैच बारिश की भेट हो गया जबकि कुछ और मैचों में नतीजा डकवर्थ लुईस प्रणाली पर निकला।
सिराज का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन
मोहम्मद सिराज ने अपने करियर की बेस्ट बॉलिंग करते हुए सात ओवर में 21 रन देकर छह विकेट झटके, जिसमें चार विकेट तो एक ही ओवर में लिए। श्रीलंका के सिर्फ दो ही बल्लेबाज डबल डिजिट तक पहुंच सके। सिराज ने पांच विकेट लेने में सिर्फ 16 गेंद लिए, इसी के साथ उन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में बनाए गए चामिंडा वास के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।