सरकाघाट के बाद अब नगवाईं में चमन कपूर ने बांटे दो लाख के टेंट

सरकाघाट के 100 प्रभावित परिवारों को 15 लाख की कीमत के टेंट बांटने के बाद अब नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर ने नगवाईं स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में रह रहे 14 प्रभावित परिवारों को दो लाख के टेंट और 50 हजार की राहत राशि सहयोग के रूप में प्रदान की। चमन कपूर नगवाईं स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन पहुंचे, जहां पर सराज विधानसभा क्षेत्र की खोलानाल पंचायत के 14 प्रभावित परिवारों के 50 से अधिक लोग आसरा लिए हुए हैं।

चमन कपूर ने बताया कि बीते दिनों पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर यहां प्रभावितों से मिलने आए थे। उसके बाद इन प्रभावितों की मदद के निर्देश प्राप्त हुए थे। उसी के तहत आज इन प्रभावितों को टेंट मुहैया करवाए गए हैं। एक टेंट की कीमत 15 हजार है। यह वे टेंट हैं, जिन्हें सेना इस्तेमाल करती है। इस टेंट में 7 से 8 लोग आसानी से रह सकते हैं। उन्होंने प्रभावितों के साथ बैठकर उनका दुख दर्द भी जाना और भविष्य में हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया।

चमन कपूर ने बताया कि वे अपने हिमालया पुत्रा ट्रस्ट में दूसरे दानी सज्जनों से सहयोग मांगकर उस राशि को प्रभावितों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। टेंट खरीदने और इन्हें प्रभावितों तक पहुंचाने में हिमालया पुत्रा ट्रस्ट को रोटरी क्लब मनाली और मेक माई ट्रिप फाउंडेशन का भी पूरा सहयोग मिला है। उन्होंने बताया कि 35 से अधिक टेंट आनी के लिए भेजे गए हैं, और इन्हें जल्द ही वहां के प्रभावितों को वितरित किया जाएगा। प्रभावितों ने उन्हें टेंट मुहैया करवाने के लिए चमन कपूर सहित आए हुए सभी लोगों का आभार जताया। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द जमीन मुहैया करवाकर आशियाने बसाने की गुहार लगाई है।

इस मौके पर नानक चंद नंदू, रोटरी क्लब मनाली की तरफ से राकेश चोपड़ा, अशोक शर्मा, राधा स्वामी सत्संग भवन की तरफ से तेज राम, ठाकुर दास और द्रंग मंडल भाजपा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।