बच्चों को नशीली दवाओं एवं मादक द्रव्य पदार्थों के सेवन से दूर रखने व नशीली दवाएं बेचने वालों पर पैनी नजर रखने के संदर्भ में एसडीएम राजगढ़ राज कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में शुक्रवार को उपमण्डलाधिकारी कार्यालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों, व्यापार मंडल के सदस्यों सहित स्थानीय दवा विक्रेताओं के साथ नशीली एवं मादक पदार्थों के विक्रय को लेकर विचार विमर्श किया गया। एसडीएम ने दवा विक्रेताओं से आग्रह करते हुए कहा कि कोई भी नशीली व मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय का पूरा रिकॉर्ड रखे और दवाइयों का विक्रय केवल डॉक्टर के परामर्श के आधार पर ही रोगियों को उपलब्ध करवाएं।
उन्होंने कहा कि यदि कोई भी बच्चा या व्यक्ति बिना डॉक्टर के परामर्श के दवाई लेने आता है तो उसकी सूचना तुरन्त स्थानीय पुलिस व प्रशासन को दें, ताकि उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा सके।
इस अवसर पर सचिव नगर पंचायत राजगढ़ अभिनव शर्मा, बाल विकास परियोजना आधिकारी पवन कुमार, एसआई अमर, अध्यक्ष व्यापार मंडल राजगढ़ हरि ओम खेडा, खंड समन्वयक एमके कौशल सहित स्थानीय दवा विक्रेता उपस्थित रहे।