JNV के बच्चों ने गांव-गांव जाकर जगाई स्वच्छता की अलख, स्वच्छता की कर रहे अपील

 जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के स्काउट एंड गाइड के बच्चे विद्यालय के आस-पास के गांवों में स्वच्छता की अलख जगाने का कार्य कर रहे हैं। यह बच्चे अध्यापकों की मौजूदगी में गांव-गांव जाकर रैलियां निकालकर लोगों को स्वच्छता का संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं। शुक्रवार को इन बच्चों ने आस-पास के गांवों में रैलियां निकालकर और स्वच्छता से संबंधित नारे लगाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया।

जेएनवी पंडोह के स्काउट मास्टर पवन ठाकुर ने बताया कि बच्चों ने नारों और स्लोगन के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया है। यह अभियान देशभर में चला हुआ है। इसी कड़ी में जेएनवी पंडोह के बच्चे भी इसमें अपनी भागीदारी निभाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं।

जेएवी पंडोह के स्काउट एंड गाइड की कंपनी लीडर गार्गी शर्मा और ग्रुप लीडर गारिश ठाकुर ने बताया कि वे लोगों से अपनी और सामाजिक स्वच्छता की अपील कर रहे हैं। जहां व्यक्ति को खुद साफ सुथरा रहने की जरूरत है। वहीं उसे अपने आस-पास के वातावरण को भी स्वच्छ रखने की जरूरत होती है। इससे न तो बीमारियां फैलती हैं और नहीं वातावरण दूषित होता है।