मंडी : आपदा का दंश झेल रही एक दर्जन पंचायतें, बस सुविधा से हुई महरूम

द्रंग विधानसभा क्षेत्र के इलाका बदार की एक दर्जन पंचायतें बीते एक महीने से भी अधिक समय से बस सुविधा से महरूम हैं। इन पंचायतों के लोग भारी बारिश के कारण आई आपदा का दंश झेल रहे हैं। पंडोह से शिवाबदार के लिए जाने वाली सड़क कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुई है। इस सड़क को छोटे वाहनों के लिए तो बहाल कर दिया गया है, लेकिन बड़े वाहनों के लिए अभी तक बहाल नहीं किया जा सका है।

यही कारण है कि यहां के लोगों को पंडोह आने-जाने या फिर मंडी जिला मुख्यालय तक आने-जाने में

या तो छोटे वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है या फिर टैक्सियों के माध्यम से घर तक पहुंचना पड़ रहा है। बस सेवा न चलने से रोजमर्रा के कार्यों वालों, स्कूल-कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स और सरकारी व नीजि कर्मचारियों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी भुमे राम, बिहारी लाल, जालमु देवी और नंद लाल ने बताया कि बस सेवा के ठप्प पड़ जाने से क्षेत्र की करीब एक दर्जन पंचायतों की आबादी बूरी तरह से प्रभावित हो रही है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में एचआरटीसी (HRTC) की एक बस आपदा के बाद से यहीं पर खड़ी हुई है, जबकि साथ लगते थट्टा गांव में एक बस मलबे के साथ बह चुकी है। इन्होंने सरकार और लोक निर्माण विभाग से गुहार लगाई है कि पंडोह से शिवाबदार सड़क को जल्द से जल्द दुरूस्त करके बस सेवा बहाल किया जाए, ताकि इन्हें किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।

बता दें कि पंडोह बाजार के पास इन पंचायतों को जोड़ने वाला 100 साल पुराना लाल पुल बीती 9 और 10 जुलाई को आई भयंकर बाढ़ में बह गया था। उसके बाद कैंची मोड़ के पास हाईवे के टूटने के चलते अब पंडोह डैम के पास से बनाए गए वैकल्पिक मार्ग से यहां के लिए सभी वाहन जा रहे हैं। लोगों को वैसे ही कई किमी का अतिरिक्त सफर करके जाना पड़ रहा है और उपर से बस सेवा बहाल न होने से ज्यादा परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।

वहीं, जब इस बारे में लोक निर्माण विभाग थलौट के अधिशाषी अभियंता विनोद शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सड़क को बड़े वाहनों के लिए बहाल करने में अभी कम से कम 15 दिनों का समय लग सकता है। बहुत से स्थानों पर डंगे आदि लगाने का कार्य जारी है और जब यह कार्य पूरा होगा तभी बस सहित अन्य बड़े वाहनों को भेजा जा सकेगा।