सोलन शहर के ओल्ड बस स्टैंड पर बने ऑटो स्टैंड की खस्ता हालत से आजकल सभी ऑटो चालक परेशान है कई बार वह इस बारे में अधिकारियों को भी अवगत करवा चुके हैं परंतु आज तक ऑटो स्टैंड की टायरिंग नहीं हो सकती ऑटो यूनियन सोलन के प्रधान धर्मपाल चौहान का कहना है कि आखिर कब तक ऑटो चालक नर्क का जीवन जीते रहेंगे टैक्स तो हमारे से पूरा वसूला जाता है परंतु सुविधा कोई नहीं उनका कहना है कि ऑटो स्टैंड के बाहर बनी नाली कई वर्षों से बंद पड़ी है उसकी सफाई व्यवस्था की और कोइ ध्यान नहीं देता बारिश के समय तो नाली का गंदा पानी नाली के ऊपर बहने लगता है जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ता है परंतु विभाग आंखें मूंदे हुए हैं।
उनका कहना है कि ऑटो स्टैंड अब शौचालय में तब्दील हो चुका है लोग ऑटो स्टैंड को अब शौचालय की तरह यूज कर रहे हैं अगर ऐसा ही चलता रहा तो कुछ दिनों बाद लोग ऑटो स्टैंड की ओर जाना ही बंद कर देंगे प्रशासन कोई और ध्यान देना चाहिए ताकि ऑटो चालकों को भी अच्छी सुविधा मिल सके।