हॉस्पिटल परिसर के बाहर स्वच्छता के बोर्ड के नीचे पड़ी रहती है गंदगी,हॉस्पिटल के बाहर ही स्वचता नही तो कैसे स्वस्थ रहेंगे लोग:धर्मपाल

सोलन शहर के क्षेत्रीय अस्पताल की अगर बात करें तो सोलन सिरमौर और शिमला के लोग यहां अपना इलाज करवाने के लिए पहुंचते हैं परंतु अगर क्षेत्रीय अस्पताल परिसर के बाहर की बात करें तो वहां जगह-जगह गंदगी पड़ी रहती है अगर अस्पताल परिसर के बाहर ही इस तरह से गंदगी पड़ी रहेगी तो किस तरह से जो अस्पताल में मरीज आ रहे हैं वह ठीक होंगे  क्षेत्रीय अस्पताल के बाहर स्वच्छता के बोर्ड के नीचे ही गंदगी पड़ी है यूं तो नगर निगम शहर में स्वच्छता को लेकर रैलियां निकाल रही है लोगों को जागरुक कर रही है परंतु शहरवासी फिर भी गंदगी को जगह-जगह फेंक देते हैं ऐसा ही एक स्पॉट क्षेत्रीय अस्पताल के टीवी ब्लॉक के बाहर बन गया है डॉक्टर ने तो वहां पर शहर वासियों को जागरूक करने के लिए बोर्ड लगाए हैं परंतु शहर वासी उस चीज को अनदेखा कर उसी जगह गंदगी डालकर निकल जाते हैं। स्थानीय निवासी सोलन धर्मपाल का कहना है कि यह बहुत ही गंभीर विषय है अस्पताल परिसर के समीप इस तरह गंदगी पड़ी रहेगी तो बीमारियां फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ जाएगा इस और अस्पताल के अधिकारियों और नगर निगम को विशेष ध्यान देना होगा ताकि शहर साफ स्वच्छ बना रहे।
धर्मपाल का कहना है कि जिला सोलन से ही अभी तक तीन स्वास्थ्य मंत्री बन चुके हैं परंतु आज तक क्षेत्रीय अस्पताल के बाहर बनी नाली की साफ सफाई नहीं हो सकी अस्पताल परिसर के बाहर इतनी गंदगी पड़ी रहती है कि अगर एक स्वस्थ आदमी भी वहां से गुजरता है तो वह कभी बीमार हो जाएगा। अस्पताल परिसर की दीवारों पर निजी अस्पतालों के पेंपलेट लगे रहते हैं परंतु अस्पताल के अधिकारियों को यह चीज नहीं दिखाई देती उन्हें अस्पताल में और उसके बाहर स्वच्छता बनाई रखनी चाहिए ।