कोरोना कल में पूरे प्रदेश भर में जिला के क्षेत्रीय अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए थे ताकि मरीज को आवश्यकता पड़ने पर बेड पर ही ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा सके, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया था और कुछ समय तक जिसकी सुविधा भी मरीज को मिली परंतु आजकल क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में लगा ऑक्सीजन प्लांट फिर से सफेद हाथी बन चुका है ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बीते कुछ दिनों से क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में लगा ऑक्सीजन प्लांट बंद पड़ा हुआ है अब आक्सीजन सिलेंडरों के माध्यम से ही मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है।
जब इस विषय में क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के एम एस से बात की तो उनका कहना है कि तो उनका कहना है की जो ऑक्सीजन प्लांट क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में लगाया गया है उसके कंप्रेसर की अवधि पूरी हो गई है उनका कहना है कि कंपनी से इस विषय में बातचीत हो गई है और उन्हें जल्द से जल्द कंप्रेसर बदल कर ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने के आदेश दिए गए है।
एम एस सोलन का कहना है कि जिन मरीजों को अस्पताल में ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है उन्हें सिलेंडरों के माध्यम से ऑक्सीजन दी जा रही है और जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट भी शुरू हो जाएगा।