पांवटा साहिब गुरुद्वारा में धार्मिक समागमों का आगाज

ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश उत्सव को समर्पित गुरमत समागमों का आगाज हो गया है। गुरु ग्रंथ साहिब महाराज के प्रकाश उत्सव को लेकर गुरुद्वारा परिसर में डिजिटल लाइटिंग की गई, जिसका वीरवार देर शाम कार सेवा के बाबा कश्मीरा सिंह ने शुभारंभ किया है। अब गुरुद्वारा की इमारत रात्री के समय संगत के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी है।

डिजिटल लाइटिंग से सजा पांवटा साहिब गुरुद्वारा

मीडिया को जानकारी देते हुए गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के मैनेजर जगीर सिंह ने बताया कि गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश उत्सव को समर्पित गुरुद्वारा परिसर में अखंड पाठ साहिब शुरू किया गया है। जिनका समापन 16 सितंबर को होगा। यहां 16 सितंबर तक विशेष कीर्तन व गुरमत समागमों का आयोजन किया जाएगा। बाहरी राज्यों से रागी पहुंचकर कीर्तन कर संगत को निहाल करेंगे।

उन्होंने बताया कि वीरवार देर शाम यहां डिजिटल लाइटिंग का भी शुभारंभ किया गया है। गुरुद्वारा परिसर के सौंदर्यीकरण करने को लेकर यहां स्थाई रूप से डिजिटल लाइटिंग लगाई गई है। उन्होंने बताया कि यहां आयोजित होने वाले गुरमत समागमों में देश-विदेश से आने वाली हजारों की संख्या में संगत के रहने, खाने-पीने समेत उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सभी तैयारी की जा चुकी हैं।

गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के महासचिव हरप्रीत सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गुरुद्वारा पांवटा साहिब लोगों की आस्था का केंद्र है। यहां गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुरु गोबिंद सिंह जी के बड़े साहिबजादे बाबा अजीत सिंह जी की जन्मस्थली के नाम से भी पांवटा साहिब को जाना जाता है। वीरवार देर शाम से गुरुद्वारा परिसर में गुरमत समागमों का आगाज हुआ है। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा में वीरवार देर शाम डिजिटल लाइटिंग का भी शुभारंभ हुआ है, जिसके बाद गुरुद्वारा परिसर की सुंदरता को चार चांद लग गए हैं।