हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से प्राकृतिक खेती योजना के तहत सब्जी ऑन व्हील की शुरुआत की गई। इस योजना के जरिए हर मोहल्ले में प्राकृतिक उत्पाद उपलब्ध हो सकेंगे।
बागवानी विभाग के सचिव सी. पालरासू ने शिमला से गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शुरुआत में इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चलाया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट की सफलता पर इसे प्रदेश भर में शुरू किए जाने की योजना है।
बागवानी विभाग के सचिव सी. पालराससू ने बताया कि साल 2018 में इस योजना की प्राकृतिक उत्पाद से जुड़ी योजना की शुरुआत की गई थी। सरकार के निर्देश पर नए पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की जा रही है। इससे जनता में जागरूकता लाने की भी कोशिश होगी। सब्जी ऑन व्हील के जरिए मार्केट रेट पर ही उपभोक्ताओं को यह प्राकृतिक सब्जियां उपलब्ध हो सकेंगी।
शुरुआत में हफ्ते में एक बार यह गाड़ी मोहल्ले में आएगी। विभाग को उम्मीद है कि यह पायलट प्रोजेक्ट सफल होगा। धीरे-धीरे प्रदेश भर में लोग इस योजना को पसंद करेंगे।