कई दिनों की राहत के बाद अब हिमाचल में आने वाले चार दिन तक मानसून फिर सक्रिय होगा। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सिरमौर, सोलन, बिलासपुर, शिमला, ऊना, कांगड़ा और चंबा में हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि आने वाले चार दिनों में कई जिलों में बारिश की संभावना है। हालांकि इनमें से कई इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में सितंबर महीने के अंत तक मानसून की रुखसती लगभग तय है।