CAREER ACADEMY का NEET मे धमाका 16 छात्रों ने परीक्षा में दिखाया अपना दबदबा

करियर अकादमी के 16 छात्रो  ने  NEET में 500 से अधिक अंक लेकर MBBS में अपना स्थान स्थापित किया।हम हमारे छात्रो  को इस मह्त्वपूर्ण कदम के लिए बधाई देते है और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते है।

करियर अकादमी की रुश्दा ने 601 अंक लेकर NEET की परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। रुश्दा जो की करियर अकादमी में छटवीं कक्षा से पढ़ रही है, बचपन से ही रुश्दा का लक्ष्य एक सफल डॉक्टर बनना था।  रुश्दा के पिताजी जो सैनवाला के निवासी है वे पेशे से मेकैनिक है व् माता ग्रहणी है।  रुश्दा ने अपने माता पिता व् करियर अकादमी का सपना पूरा किया।

इसके अलावा  पायल-591,सुषमा -583,रमा आर्य -575, केसर नवल -570, अनुष्का -548, प्रियांशू -545,रजनी -536  वान्या -534, अर्शप्रीत -532, अर्पिता -523, कशिश- 522, प्रेरणा-520, निहाल-519, अक्षर-518, रितिका -501

करियर अकादमी के JEE MAINS २०२३ का रिजल्ट भी शानदार रहा और करियर अकादमी ने अगले वर्षके लिए भी कमर कस ली है और अपना डी ‘ड्रॉपर बैच’ शुरू कर, क्लास रूम स्टडी शुरू कर दी है.  इस अवसर पर अकैडमी के चेयरमैन श्री एसएस राठी जी, समन्वयक श्री मनोज राठी तथा श्री ललित राठी जी व विद्यालय के  प्रधानाचार्य श्री राजेश सोलंकी ने सभी छात्रों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा सभी छात्रों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया | सभी छात्रों को भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है |