HPU में मौजूदा सत्र से मर्ज होंगे SPU के कॉलेज, नहीं थमा विवाद

सरदार पटेल विश्वविद्यालय (SPU) से एचपीयू (HPU) में शामिल कॉलेज  इसी सत्र से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अधीन आ जाएंगे । विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने इस बारे जनरल एडमिनिस्ट्रेशन सेक्शन को अवगत करवा दिया है।

सरदार पटेल विश्वविद्यालय के वजूद में आने के बाद शिमला विश्वविद्यालय ने केवल प्रथम वर्ष के छात्रों की परीक्षा ली थी। सरकार के नए निर्णय के बाद  जिन कॉलेजों को एचपीयू में शामिल किया गया है, उन महाविद्यालयों के अवार्ड हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को सौंप दिए जाएंगे। इसके बाद एचपीयू उन कॉलेजों का रिजल्ट जारी करेगा जो मर्ज किए गए है।

सरकार ने हाल ही में अधिसूचना जारी कर पूर्व में सरदार पटेल विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले मंडी, लाहौल-स्पीति जिलों के कॉलेज के अलावा कुल्लू के आनी और निरमंड को छोड़ तमाम महाविद्यालयों को रखा था।

वहीं, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अधीन चंबा, कांगड़ा, ऊना  बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, सोलन, किन्नौर, सिरमौर जिलों के अलावा कुल्लू जिले के निरमंड, आनी उपमंडल के कॉलेज आएंगे। सरकार ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय में स्टाफ की कमी का हवाला देकर कॉलेजों को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शामिल कर दिया है। ये छात्र पहले भी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अधीन थे।