सोलन के योगेश चौहान ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में अमेरिका स्पेन  और थाईलैंड को हराकर रचा इतिहास : यादविंदर सैन 

सोलन के तेज तर्रार खिलाड़ी योगेश चौहान ने हिमाचल का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर दिया है योगेश चौहान कोरिया में आयोजित मास्टर गेम्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।   यह मास्टर  वल्ड  चैम्पियनशिप  प्रतियोगिता 11 से 17 सितंबर तक कोरिया में आयोजित हो रही है।  जिसमें विश्व के धुरंधर खिलाड़ी भाग ले रहे हैं  जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव यादविंदर सैन ने तबअय कि योगेश चौहान मास्टर  बैडमिंटन प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई देशों को हराकर क्वार्टर  फाइनल में अपनी जगह  बनाने में कामयाब हो चुके है।  यह खबर सुनते ही बैडमिंटन जगत से जुड़े खिलाड़ी बेहद खुश हैं और जिला सोलन  बैडमिंटन एसोसिएशन ने बेहद खुशी जताते हुए यह उम्मीद की है कि योगेश चौहान अब भारत में गोल्ड मेडल लेकर ही आएंगे।
जिला सोलन बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव यादविंदर सेन ने मीडिया कोजानकारी देते हुए बताया कि मास्टर गेम्स  में सोलन के योगेश चौहान पहले भी कई बार भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं लेकिन इस बार उन्होंने बैडमिंटन प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अमेरिका स्पेन  और थाईलैंड को हराकर कवाटर  फाइनल में पहुंच चुके हैं और अब उनका मुकाबला जापान के खिलाड़ी  से होने वाला है उन्होंने कहा कि योगेश चौहान ने कवाटर  फाइनल मैं जगह बनाकर एक इतिहास रच दिया है उन्होंने कहा की हिमाचल के छोटे से जिला से निकाल कर दुनिया के नाम चिन खिलाड़ियों को हराना  सोलन के लिए एक गर्व का विषय है उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण उम्मीद है कि इस बार योगेश चौहान भारत के लिए गोल्ड मेडल लेकर हिमाचल लौटेंगे।