‘बेटे को हाथ लगाने से पहले’ वाला डायलॉग पहले शाहरुख खान स्टारर ‘जवान’ का हिस्सा नहीं था। फिर इसे कैसे फिल्में शामिल किया गया और कैसे यह डायलॉग अचानक दिमाग में आया? पूरी कहानी डायलॉग राइटर सुमित अरोड़ा ने बताई है। जानिए वह क्या बोले:
मालूम हो कि Shah Rukh Khan के बेटे Aryan Khan को अक्टूबर 2021 में क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर लिया गया था। आर्यन को 25 दिनों तक जेल में रहने के बाद जमानत मिली थी। आर्यन को तब उस केस के जांच अधिकारी समीर वानखेड़े ने गिरफ्तार किया था। उसी घटना से फैंस ने Jawan के डायलॉग ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर’ को जोड़ना शुरू कर दिया था। सुमित अरोड़ा ने अब बताया है कि इस डायलॉग को कब और कैसे फिल्म में शामिल किया गया था।
‘जवान’ के शूट वाले दिन ही बना ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले’ डायलॉग
‘पीटीआई’ को दिए इंटरव्यू में सुमित अरोड़ा ने कहा, ‘डायलॉग को उसी दिन फिल्म में शामिल किया गया था, जिस दिन शूटिंग शुरू हुई थी। यह एक ऐसी स्टोरी है, जो आपको मूवी मेकिंग के जादू में विश्वास करने पर मजबूर कर देगी। वो लाइन (बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर) पहले हमारे ड्राफ्ट में थी ही नहीं। हालांकि वो पल हमेशा से था, जब शाहरुख सर का किरदार उस लाइन को बोलता है। हम सभी जानते थे कि वह पल डायलॉग के बिना भी बहुत पावरफुल है।’
सुमित अरोड़ा ने बताई उस डायलॉग की कहानी
सुमित अरोड़ा ने आगे कहा, ‘लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐसा लगा जैसे उस सीन में कुछ न कुछ लाइन तो होनी चाहिए। इस बंदे को कुछ बोलना तो चाहिए। मैं सेट पर था। मुझे बुलाया गया। और उस सीन को देखकर मेरे मुंह से जो पहले शब्द निकले, वो थे- बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर। ऐसा लगा जैसे यह लाइन उस सीन और सिचुएशन के लिए एकदम परफेक्ट है। डायरेक्टर एटली और शाहरुख सर दोनों को यह एकदम सही लगा, और शॉट ले लिया गया।’
‘जवान’ की कास्ट और 7 दिन की कमाई
एटली के निर्देशन में बनी ‘जवान’ में शाहरुख खान डबल रोल में हैं। फिल्म में वह पिता विक्रम राठौर और बेटे आजाद के रोल में हैं। उनके अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, प्रियामणि और सुनील ग्रोवर भी नजर आए। फिल्म में संजय दत्त का भी कैमियो है। ‘जवान’ 7 सितंबर को रिलीज हुई थी, और इसने अभी तक सात दिनों में देशभर में 368.38 करोड़ तो वहीं वर्ल्डवाइड छह दिनों में 621 करोड़ रुपये कमा लिए।