9th class student Srishti Sood passed the national level scholarship exam

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा की 9वीं कक्षा की होनहार छात्रा सृष्टि सूद ने राष्ट्रीय स्तर की छात्रवृत्ति परीक्षा उतीर्ण कर स्कूल व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य सुमन चंदेल ने बताया कि गत फरवरी 2003 में एनसीईआरटी द्वारा राष्ट्रीय मीन कम मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS) की परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें इस पाठशाला की छात्रा सृष्टि सूद ने भाग लिया।

इस परीक्षा को उतीर्ण करके सृष्टि सूद राष्ट्रीय स्तरीय छात्रवृत्ति पाने की हकदार बनी हैं। उन्होने बताया कि इस योजना के तहत सृष्टि सूद को 12वीं कक्षा तक एक हजार रूपये प्रति माह वजीफा मिलता रहेगा। शिमला जिला से चयनित 90 बच्चों में सृष्टि सूद ने अपना स्थान बनाया है। बता दें कि शिक्षण संस्थानों में अधिकतर छात्रवृत्तियां टेस्ट देकर नहीं अपितु विभिन्न वर्गों के हिसाब से दी जाती है।

प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं से बच्चों में आत्म विश्वास बढ़ता है जोकि बच्चों के जीवन लक्ष्य को हासिल करने में सहायक सिद्ध होता है। सृष्टि सूद के माता-पिता को भी अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व है। सृष्टि सूद के पिता किसान है, जबकि माता गृहणी है। स्कूल के सभी स्टाफ सदस्यों ने सृष्टि सूद को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।