सोलन के बाजार में व्यापारी अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं नगर निगम के कर्मचारी रोज़ बाजारों में आकर चालान कर रहे हैं। उसके बावजूद भी अतिक्रमण की स्थिति जस की तस बनी हुई है। नगर निगम ने आज व्यापारियों के दर्जनों चालान किए और व्यापारियों को यह संदेश देने का प्रयास किया कि अगर वह नहीं सुधरेंगे तो लगातार इसी तरह से चालान किए जाएंगे। यह मुहीम नगर निगम जॉइंट कमिश्नर प्रियंका चंद्रा की अध्यक्षता में चलाई गई। उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही तब तक चलती रहेगी जब तक की बाजार से अतिक्रमण समाप्त नहीं हो जाता है।
अधिक जानकारी देते हुए जॉइंट कमिश्नर प्रियंका चंद्र ने बताया कि आज उनके द्वारा दो टीमें बनाकर अलग-अलग बाजारों पर रेड की गई थी और जो भी अतिक्रमण कर रहे थे उनकी पहले फोटोग्राफी की गई और उन तस्वीरों के आधार पर दुकानदारों के चालान किए गए। उन्होंने बताया कि उनके अधिकारियों द्वारा व्यापारियों के 88 चालान कर 65000 की राशि भी वसूली गई। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई भविष्य में भी यूं ही जारी रहेगी और जो व्यापारी अतिक्रमण करेंगे उनके लगातार चालान किए जाएंगे।