आउटसोर्स से 81 ड्राइवरों को दिखाया बाहर का रास्ता 

81 drivers were shown the way out of outsourced work

जहाँ एक और सरकार रोज़गार देने के बात कह रही है वहीँ आउटसोर्स  पर रखे कर्मचारियों की छंटनी भी साथ में कर दी है अभी हाल ही में जो कर्मचारी करीबन दस वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे थे उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसको लेकर आउटसोर्स महासंघ  सूर्ख नज़र आ रहा है।  उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि उनकी जल्द बहाली की जाए या उन्हें कही और स्थानांतरित किया जाए।  महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ,सोलन अध्यक्ष वीरेंद्र मोहन ने बताया कि  मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वह आउटसोर्स  कर्मचारियों की छंटनी नहीं करेंगे और उन्हें किसी और विभाग में स्थानांतरित किया जाएगा।  लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। इस लिए वह चाहते है कि मुख्यमंत्री आउटसोर्स महासंघ के साथ बैठक करें और उनकी मांगो पर गौर करे।  इसको लेकर महासंघ के पदाधिकारी मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से शिमला मिलने पहुंचे और अपनी बात उन तक पहुंचाने का प्रयास भी किया।