8 महिला मंडल व 4 स्कूलों के छात्रों अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से जलोड़ी की फिजाओं में बांधेगें समां

जिला कुल्लू के बाह्यसराज के एक मात्र श्रीकृष्ण मंदिर बटाला में वीरवार 13 मार्च 2025 को फ़ाग उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसमें 13 मार्च को मंदिर प्रांगण में सुबह होली खेली जाएगी और रात्रि सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय 8 महिला मंडलों व 4 स्कूलों ( हॉली एंजेल पब्लिक स्कूल बटाला,राजकीय माध्यमिक पाठशाला करेढ़,सनशाइन पब्लिक स्कूल चौहणी व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुन्न )के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होगा।
रात्रि ठीक नौ बजे स्टार नाईट शुरू होगी जिसमें वॉइस ऑफ़ आउटर सराज उषा शर्मा व ओपी ब्लास्ट कुल्लू धमाल मचाएंगे।

बताते चलें कि फ़ाग उत्सव बटाला की सांस्कृतिक संध्या में संयुक्त मुख्यातिथि के रूप में ग्राम पंचायत बटाला के प्रधान रोशन लाल, ग्राम पंचायत खणी की प्रधान डोलमा सोनी, उपप्रधान ग्राम पंचायत बटाला मानसिंह ठाकुर व उपप्रधान ग्राम पंचायत खणी दयाराम ठाकुर शिरकत करेंगे।
वहीं उनके साथ राजकीय महा विद्यालय आनी के पीटीए अध्यक्ष एवं ठाकुर मुरलीधर समिति बटाला के कोषाध्यक्ष जवाहर ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि मंचासीन रहेंगे।

मंदिर समिति ठाकुर मुरलीधर बटाला की पूरी टीम व समस्त मुजारियत ने फ़ाग उत्सव के सुअवसर पर बढ़चढ़ कर भाग लेने व ठाकुर मुरलीधर के दर्शनों की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *