राजगढ़ में धूमधाम से मनाया जाएगा 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

77th Independence Day celebrations will be celebrated with pomp in Rajgarh

स्थानीय प्रशासन व आम जनता के सहयोग से इस कार्यक्रम को दिया जाएगा नया रुप । 77 वां उप मंडल स्तरीय स्वतंत्रता राजगढ़ के नेहरू मैदान में धूमधाम से मनाया जाएगा जिसकी तैयारियो को लेकर एस डी एम कार्यालय राजगढ़ में एक बेठक का आयोजन किया गया । बेठक की अध्यक्षता एस डी एम राजगढ़ राज कुमार ठाकुर ने की । ठाकुर का कहना था कि इस बार स्थानीय प्रशासन व व आम जनता के सहयोग से स्वतंत्रता दिवस को एक सरकारी कार्यक्रम ना रख कर एक समाजिक कार्यक्रम बना कर स्वतंत्रता दिवस आयोजन को नया रूप देने के लिए प्रातः छः बजे नशे से बचाव को लेकर युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए दौड़ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्थानीय कालेज, स्कूलों व लोगों के अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त लोगों को अपनी भूमि पर एक एक पौधा लगाने को दिया जाएगा। जबकि 14 व 15 अगस्त को वालीबाल व रस्सा कस्सी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सरकारी नहीं बल्कि आम लोगों का आयोजन में इसलिए वह अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाएं। प्रातः ग्यारह बजे ध्वजारोहण किया जाएगा और परेड का निरीक्षण करने के उपरांत पुलिस, एन.सी.सी तथा एन.एस.एस. की टुकड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी दी जाएगी। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों, स्कूली बच्चों व अन्य लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि समारोह में विभिन्न स्कूलों के बच्चों एवं राजकीय डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस
बैठक में उप-पुलिस अधीक्षक वीसी नेगी, तहसीलदार उमेश शर्मा, बीडीओ तपेन्द्र नेगी, नगर पंचायत सचिव अजय गर्ग, प्रधान व्यापार मंडल राजगढ़ हरि ओम खेड़ा, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।