हिमाचल प्रदेश ने 75वां वन महोत्सव मनाया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने आधिकारिक आवास ओक ओवर शिमला में ओक यानी बान का पौधा रोप कर पौधारोपण का संदेश दिया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि अब वनों में 30 फ़ीसदी से बढ़ाकर 60 फ़ीसदी फलदार पौधे लगाए जायेंगे, साथ ही सूखे पेड़ों को काटने और गिरे पेड़ों को उठाने की अनुमति फॉरेस्ट गार्ड और डीएफओ स्तर पर दी जाएगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि 18 महीने पहले हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद विभागों में व्यवस्था परिवर्तन का दौर शुरू हुआ. मुख्यमंत्री ने कहा वन विभाग की रॉयल्टी 35 करोड़ से बढ़कर 70 करोड़ रूपए हो गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने तय किया है कि अब प्रदेश में फॉरेस्ट गार्ड दो और डीएफओ 25 सूखे पेड़ काटने और गिरे हुए पेड़ उठाने की अनुमति दे पाएंगे.
जिला कुल्लू से सामने आए गौ हत्या मामले पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है. 6 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, मामले पर कानून अपना काम करेगा।