आज से शुरू हुआ 7 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा, भगवान रघुनाथ की रथयात्रा में शामिल होंगे सैकड़ों देवी-देवता।

7 day international Kullu Dussehra starts from today, hundreds of gods and goddesses will participate in the Rath Yatra of Lord Raghunath

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान में आज से अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का शुभारंभ होगा. भगवान रघुनाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. सैकड़ों देवी-देवता भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा में शामिल होंगे. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला द्वारा अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का शुभारंभ किया जाएगा. वहीं, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी इस दौरान दशहरा उत्सव में शामिल होंगे.

आज अढ़ाई बजे राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल मेले का शुभारंभ करेंगे जिसके लिए राज्यपाल कुल्लू पहूंच चुके हैं। दशहरा उत्सव शुरु होने से पहले राज्यपाल ने क्या कुछ कहा सुनिए।

19 अक्टूबर को दशहरा उत्सव का समापन किया जाएगा और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के समापन अवसर पर विशेष रूप से मौजूद रहेंगे.