रेलवे विभाग द्वारा अयोध्या के लिए चलाई गई स्पेशल 1000 ट्रेन में से एक ट्रेन हिमाचल के हिस्से आई है। 7 फरवरी को प्रदेश के जिला ऊना से स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए चलाई जाएगी। जिसके लिए रेलवे विभाग ने ऑर्डर जारी कर दिए है। जल्द ही इसकी बुकिंग भी शुरू हो जाएगी।
स्पेशल ट्रेन 7 फरवरी दिन बुधवार को दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर जिला ऊना के अंब-अंदौरा स्टेशन से रवाना होगी। 4 बजकर 12 मिनट पर ऊना स्टेशन पर पहुंचेगी, जो कि 2 मिनट के ठहराव के बाद आगे के लिए रवाना होगी। ट्रेन नंगल डैम, चंडीगढ़, अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, आलमगढ़, लखनऊ होते हुए 8 फरवरी की सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर पहुंच जाएगी। वापसी में स्पेशल ट्रेन 9 फरवरी को अयोध्या स्टेशन से सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर अंब-अंदौरा के लिए रवाना होगी।
दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर लखनऊ पहुंचने के बाद अगले दिन 10 फरवरी ट्रेन सुबह 5 बजकर 38 मिनट पर ऊना रेलवे स्टेशन और 6 बजकर 15 मिनट पर अंब अंदौरा पहुंचेगी। ऊना रेलवे स्टेशन के अधीक्षक रौदाश सिंह ने बताया कि 7 फरवरी को अंब-अंदौरा से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि यही ट्रेन 9 फरवरी को अयोध्या से अंब-अंदौरा के लिए वापस आएगी।