67 साल की उम्र में जूनियर महमूद का निधन, कैंसर के आगे हार गए जिंदगी की जंग

एक्टर जूनियर महमूद का निधन हो गया है। एक्टर पिछले कई दिनों से कैंसर की जंग लड़ रहे थे। 250 से अधिक फिल्मों में काम करने वाले जूनियर महमूद से हाल में ही जॉनी लिवर, सचिन पिलगांवकर और जितेंद्र पहुंचे थे। जानिए जूनियर महमूद के दोस्त ने निधन को लेकर क्या कुछ बताया है।junior mehmood

हिंदी फिल्मों के मशहूर एक्टर जूनियर महमूद का निधन हो गया है। एक्टर पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। हाल में ही उनसे मिलने जॉनी लिवर, सचिन पिलगांवकर और जितेंद्र पहुंचे थे। 67 साल की उम्र में जूनियर महमूद उर्फ नईम सैय्यद ने अलविदा कह दिया। वह कैंसर के आगे जिंदगी की ये लड़ाई हार गए।
हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘ई-टाइम्स’ के साथ बातचीत में जूनियर महमूद के दोस्त सलाम काजी ने एक्टर के निधन की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि महमूद लंग्स और लीवर के कैंसर से जूझ रहे थे। हाल में ही उनकी आंत में भी ट्यूमर की शिकायत आई थी। वह चौथे स्टेज के कैंसर से लड़ रहे थे। मगर बीती रात एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

दोस्त ने बताया कब होगा अंतिम संस्कार

एक्टर के दोस्त सलाम काजी का कहना है कि जूनियर महमूद का अंतिम संस्कार शुक्रवार को करीब 12 बजे तक किया जाएगा। सांता क्रूज वेस्ट में ही ये अंतिम प्रक्रिया की जाएगी। माना जा रहा है कि एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए उनके इंडस्ट्री के कई दोस्त और एक्टर आ सकते हैं। हाल में ही उनके घर जाकर जितेंद्र और कई स्टार्स ने मुलाकात की थी।

जूनियर महमूद का असली नाम

मालूम हो, जूनियर महमूद का असली नाम नईम सैय्यद है। उन्हें ये पेन नेम देने वाले कॉमेडियन महमूद ही थे। 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह देने वाले जूनियर महमूद ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की थी। वह 265 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके थे।