सिरमौर जिला में 60803 बच्चे पीयेंगे पोलियो ड्राप-दो बूंद जिंदगी की स्वास्थय विभाग सिरमौर ने तैयारियों को लेकर किया बैठक का आयोजन

पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस जो कि 3 मार्च 2024 को आयोजित किया जा रहा है के सफल आयोजन के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनवाड़ी और ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग आदि सभी विभाग आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करें ताकि इस राष्ट्र व्यापी अभियान को सफल बनाया जा सके।सी एम ओ सिरमौर डॉ अजय पाठक ने बतायाकि सिरमौर जिला में आगामी 3 मार्च 2024 को पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर 0 से 5 आयु वर्ग के 60803 शिशुओं को पोलियो की ड्राप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने कहा कि पोलियो की ड्राप पिलाने के लिए जिला में 538 पोलियो बूथ स्थापित किए जा रहे हैं और इस कार्य को पूरा करने के लिए 1076 टीमों का गठन किया जाना प्रस्तावित है। इसके अलावा जिला के 11 स्थानों पर ट्रांजिट प्वाइंट जैसे बस स्टैंड़, अंतरराज्यीय सीमा के प्रवेश द्वार आदि क्षेत्र में स्थापित किए जा रहे हैं जहां पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की व्यवस्था की जायेगी। प्रवासी मजदूरों तथा औद्योगिक क्षेत्र में कार्य करने वाले कामगारों के बच्चों को पोलियो संक्रमण की अधिक संभावनायें रहती हैं। उन्होंने कहा कि इस दृष्टिकोण से सिरमौर जिला के धगेड़ा और राजपुर स्वास्थ्य खंड के तहत पड़ने वाले औद्योगिक क्षेत्रों को हाई रिस्क जोन घोषित किया गया है। इन दो क्षेत्रों में 3574 बच्चों को हाई रिस्क जोन के अन्तर्गत पोलियो की ड्राप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।